आज अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 38 वां स्थापना उत्सव भागलपुर में मनाया गया।
20 जनवरी 1985 से प्रारंभ हुआ मंच आंदोलन आज एक सशक्त संगठन के रूप में देश के साथ विदेशो में भी अपना परचम लहरा रहा है।
संगठन की देश विदेश में फैली 772 शाखाएं विभिन्न सामािजक कार्यों को अंजाम दे रही हैं।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 38 वें स्थापना दिवस पर सांगठनिक नेतृत्वकर्ता के रूप में अद्भुत कौशल, प्रेरणादायी समर्पण और सेवा भाव के साथ मंच की विकास यात्रा में अप्रतिम सेवाओं और उत्कृष्ट योगदान
जगदीश चंद्र मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 2006-2008) का मंच गौरव सम्मान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिया गया!
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय मंच युवा मंच द्वारा पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान आज किया जा रहा यह बहुत ही अनुकरणीय कार्य मंच द्वारा किया जा रहा है । इससे मैं बहुत प्रफुल्लित हूं । मैं चाहता हूं कि जो आज की पीढ़ी मुझे सम्मान दे रही है वो भी आने वाले समय पर भी यह सम्मान पाएं ऐसी मेरी कामना है ।
आज के सम्मान समारोह में मंच अध्यक्ष सह प्रांतीय संगठन विस्तार मंत्री रवि सर्राफ ,प्रांतीय उपाध्यक्ष अश्वनी खटोर,मंच संरक्षक पवन बजाज एवं रवि केडिया,मंच कोषाध्यक्ष आयुष केजरीवाल, अभिषेक जैन, आलोक बजाज मोंटी, ब्रजेश अग्रवाल ,प्रशांत टेकरीवाल, विनय डोकानिया ,शैलेश मिश्रा, आदि मौजूद थे ।