डीएम एवं एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण, दर्जनों वाहन समेत तीस लोग गिरफ्तार
बांका : जिले के अमरपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अमरपुर के अधिकांश क्षेत्रों का दौरा किया तथा सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों तथा अशांति फैलाने की आशंका पर तीस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया जिन्हें चुनाव के बाद थाना से छोड़ दिया गया। इसके अलावा दर्जनों वाहनो को भी जब्त किया गया। भरको में बूथ के समीप भीड़ देख अधिकारी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बूथ के आसपास भीड़ नहीं लगने देने का निर्देश दिया। डीएम एवं एसपी के कड़े रुख को देखते हुए क्षेत्र में लोगो ने शांति बनाये रखें । दौना गांव में ग्रामीणों के बीच आपसी झड़प की खबर मिलते ही डीएम एवं एसपी जिले के सभी अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे। अधिकारियों के पंहुचते ही सभी लोग शांत हो गए।