दास्तान_ए_दंगल पुस्तक का किया गया लोकार्पण

 

सेवानिवृत  हुए SSV कॉलेज कहलगाँव के हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पवन कुमार सिंह।

इस मौके पर प्रोफेसर पवन कुमार सिंह के द्वारा लिखे गये पुस्तक दास्तान_ए_दंगल सिंह का शहर के एक होटल में किया गया लोकार्पण।

दास्तान_ए_दंगल
पुस्तक के लोकार्पण वाले कार्यक्रम के दौरान मौके पर तिलकामांझी विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. योगन्द्र,  पुर्णियां वि वि के डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, बी.एन मंडल, मधेपुरा विवि से डॉ विनय कुमार चौधरी, पूर्व डी.ई.ओ महेंद्र सिंह, प्राचार्य विनोद कुमार चौधरी, किशन कालजयी,सहित काफी संख्या में शहर के गणमाण्य लोग मौजूद थे।

दास्तान_ए_दंगल
मौके पर मौजूद समाज सेवी नितिन कुमार ने बताया कि प्रो. पवन कुमार सिंह का कार्यकाल काफी प्रभावी रहा, इनके सेवा निवृत के बाद इनकी कमी कॉलेज को हमेशा महशूस होगी।
इससे पहले महाविधालय प्रबंधन व छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन कर डॉ सिंह को कॉलेज में सम्मानित कर किया विदा।

Leave a Comment