प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की बहाली जनवरी से होगी शुरू

 

बिहार में 45 हजार 852 पदों पर जनवरी से होगी बहाली

बीपीएससी के जरिए होगी बहाली

जिलावार रिक्तियों की लिस्ट मांगी गई है

बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक की नियुक्ति की प्रक्रिया जनवरी से होगी शुरू।

बिहार लोक सभा आयोग के जरिए 45 हजार 852 पदों पर होगी बहाली ।

बी पी एस सी
बी पी एस सी

इसके लिए विभाग ने जिला वार रिक्तियों की लिस्ट मांगी है। शिक्षा विभाग की मानें तो अगले कुछ ही दिनों में बीपीएससी को रिक्तियों की सूची भेज दी जाएगी । इसके बाद बीपीएससी जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में बहाली का विज्ञापन जारी कर सकती है हाई स्कूल के लिए हेड मास्टर प्राइमरी स्कूल के लिए प्रधानाध्यापक की होगी बहाली ।

screenshot 20211223 220623 facebook
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  संजय कुमार

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  संजय कुमार ने कहा सभी जिलों से रोस्टर आ गए हैं। इसकी फाइनल स्कूटनी विभाग के स्तर पर की जा रही है

आपको जानकारी होगी कि बिहार में पहले से ही छठे दौर के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया करीब ढाई वर्ष पूर्व से चल रही है लेकिन अभी तक 1लाख 20 हजार शिक्षकों को बहाल नहीं किया जा सका है।  फिर इसी साल कैबिनेट से मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक की बहाली की अधिसूचना जारी की है ।

आपको बता दें कि बिहार में आखरी बार 1999 में लोक सेवा आयोग के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति हुई थीवहीं 2003  के बाद शिक्षकों का नियोजन शुरू हुआ और स्थाई शिक्षक की जगह नियोजित शिक्षकों ने जगह लेनी शुरू कर दी ।

 

इसका असर यह हुआ कि प्रधानाध्यापक जैसे अहम पदों पर भी नियोजित शिक्षक  प्रभारी के तौर पर रखा जाने लगा। लेकिन अब सरकार पहली बार प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक हाई की बहाली करेंगी ।


स्कूलों में बीपीएससी के जरिए होने वाले 45852 पदों पर बहाली में :- 

40518 प्रधान शिक्षक ,  5334 पदों पर प्रधानाध्यापक की नियुक्ति होनी है ।


आपको बता दें :-



अररिया में 1317

औरंगाबाद में 1013 

भागलपुर में 902

बांका में 1220

दरभंगा में 1424

पूर्वी चंपारण में 1914

कटिहार में 1984

वैशाली में 1112

पश्चिमी चंपारण में 1639

मुजफ्फरपुर में 1632

नालंदा में 1352 शिक्षकों के पद पर बहाली होने के लिए शिक्षकों का पद खाली है !

Leave a Comment