अब छोटी दूरी की ट्रेनों को क्रोसिंग का इंतजार नही करना होगा
नवगछिया : – कटरिया से कुर्सेला के बीच कोसी नदी पर बनाए गए नए रेल पुल पर ट्रेनों के परिचालन शुरू ।
सोनपुर रेल मंडल के छपरा से कटिहार तक रेलखंड का दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण के काम संपन्न होने के बाद इस महत्वपूर्ण इलाके से होकर नॉर्थईस्ट तक सफर करने वाले लंबी दूरी और छोटी दूरी की ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।
इससे पहले भी कटिहार के कुर्सेला पर कोसी नदी पर एक पुल बना हुआ है।
अब दूसरी पुल बन जाने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी ।
हाल में ही इसकी ट्रायल प्रक्रिया संपन्न करवाने के बाद रेलवे की तरफ से मिली हरी झंडी के बाद इस नई रेल पुल पर ट्रेनों की परिचालन भी प्रारंभ हो गई है।