भागलपुर ;इनदिनों बच्चे इंफ्लुएंजा वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं |अस्पताल और क्लीनिको में बीमार बच्चे की संख्या लगातार बढ़ रही है |बच्चे को 104 डिग्री c तक बुखार हो रहा है |सर्दी खांसी के अलावा सांस लेने में भी परेशानी हो रही है |गंभीर बच्चो को अस्पताल में भारती भी की जा रही है |लक्षण कोरोना जैसा ही है ,डॉक्टर कोरोना जाँच करने की सलाह भी दे रहे हैं |किन्तु अधिकांश बच्चे के परिजन जाँच नही करना चाहते हैं |इस से संक्रमण फैलने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है
जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा अस्पताल शिशु रोग विभाग के अद्द्यक्ष ने कहा ,पिछले कुछ दिनों से बच्चे इन्फ्लुन्जा वायरस के गिरफ्त में आ रहे हैं | एक से आठ वर्ष के बच्चे वायरस से ग्रस्त हैं |अस्पताल के आउटडोर में लगभग प्रतिदिन 12 से 15 बच्चे का इलाज भी किया जा रहा है |तेज़ बुखार और सांस ले में परेशानी होने पर बच्चो को भर्ती भी किया जा रहा है कुछ दिन पहले चार बच्चे अस्पताल में भर्ती भी किये गये हैं |कोरोना की शंका पर कोरोना की जाँच भी करवाई गयी है ,किन्तु जाँच रिपोर्ट नेगेटिव मिली |ऐसे बच्चो का कोरोना जाँच नही करवाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है |अगर बच्चे कोरोना से ग्रस्त है तो बिना जाँच कराये इसकी जानकारी उनके स्वजनों को नही हो पाएगी ,इस से अन्य बच्चे और स्वजन भी संक्रमित हो सकते हैं
क्या हैं लक्षण
बुखार ,खांसी , सांस की नली में सिकुरण होने पर सांस लेने में परेशानी
क्या बरतें सावधानी
बीमार बच्चे को किसी दुसरे के संपर्क में नही आने दें ,
मास्क लगायें ,घर के सदस्य भी मास्क लगा कर रहे