मैराथन में मिताली ने लहराया परचम।Marathon runner Mitali

img 20220622 wa0008

 

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है |

अपने काम में दक्ष होने के साथ यहां के लोग शारीरिक मेहनत करते भी नही थकते। खेल कर देश के लिए मेडल लाना हो या पढ़ कर देशसेवा करनी हो बिहारियो ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। पिछले हफ्ते गुजरात के बड़ौदा में आयोजित नेशनल ओपेन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के भागलपुर जिला की मिताली तिवारी ने 2000 व 1500 मीटर रेस में एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया, इससे पहले भी मिताली ने अन्य कई मैराथन में अपना परचम लहराया है ।

मिताली तिवारी । mitali tiwari
मिताली तिवारी । mitali tiwari |Marathon runner

वही मिताली ने बताया की उन्होंने 40- 45 वर्षीय महिला वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीता। वो देश के लिए राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लाना चाहती है जिसके लिए उनकी तैयारी जारी है। बता दें कि मिताली एक एथलीट के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट भी है, उनके पति डाक्टर बी एन तिवारी दिल्ली स्थित रेलवे अस्पताल में सीनियर सर्जन है और दोनो मिलकर बिहार के युवाओं एव महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ते हैं

Watching vedio

https://youtu.be/vzrXqde6uac