अपना ही आशियाना तोड़ने को लोग हो रहे बेबस। koshi

screenshot 20220703 143136 gallery

भागलपुर कोशी नदी ने बरपाया कहर, कई घर हुए जलमग्न ।

 

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुई है।

बाढ़ में टुटता आशियाना
बाढ़ में टुटता आशियाना

पिछले साल ही हुषण बेगम ने अपना घर बनाया था। लेकिन साल भर के बाद ही उन्हें अपना आशियाना अपने हाथों से तोड़ना पड़ा है, महिलाओं की आंखों में आंसू है और अपना आशियाना तोड़ कर रो रही हैं।

कोशी का कहर
कोशी का कहर

इन लोगों का कहना है कि कुछ ईट बच जाएगा तो राहत होगी। वहीं लोगों का आरोप है कि अभी तक ना तो प्रशासन देखने आया और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इनका हाल लेने आया है। मुसीबत की इस घड़ी में किसी प्रकार जिंदगी की जद्दोजहद खुद लड़ रहे हैं।

Vedio ke liye link

 https://youtu.be/n7Iykmj-Sts

क्या हुआ जब कोरोना रोगी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पहुंचा

img 20220108 wa0025

  अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल की मौजूदगी में किया गया मॉक ड्रील नवगछिया – नवगछिया में एकाएक शुक्रवार को कोरोना संक्रमित रोगी को लेकर सायरन बजाते हुए एंबुलेंस नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच गया। पहले से ही पीपीई किट पहने और स्वास्थ्य कर्मी तैयार थे। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस से उतारकर कोविड-19 टेस्ट … Read more