अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा भक्ति वेदांत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय भक्ति वेदांत इंटरनेशनल बिहार राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता को पटना के विपुल सुभाश्री ने दोनों स्पर्धा में अपनी बादशाहत कायम की। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया गया वहीं इस अवसर पर छपरा के पूर्व कुलपति डॉ प्रोफेसर फारूक अली, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल, डॉक्टर मिथिलेश कुमार, डॉक्टर झिनी, जिला संघ के उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, सचिव अजय कुमार मिश्रा, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री नंदकिशोर जी ,स्कूल के प्रधानाध्यापिका डॉक्टर मनीष कैशान के साथ विवेक शाह जी तथा सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों की गरिमा में उपस्थित के बीच दीप प्रज्वलन करके की गई जबकि डॉक्टर फारूक अली सर ने इस प्रशाल में आए सबसे वरिष्ठ रेटेड खिलाड़ी विपुल सुभाश्री के साथ शतरंज के मुहरें को चलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता के रैपिड क्षेत्र में कुल 100 प्रतिभागियों ने शिरकत किया जिसमें कल 33 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपने गरिमामयी उपस्थित से प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिया। रैपिड चयन प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में 6.5 अंक बनाकर प्रथम बोर्ड पर सुधीर कुमार सिन्हा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे पटना के विवेक शर्मा को काले मोहरों से खेलते हुए पराजित कर 6.5 अंकों के साथ बकल्स के आधार पर प्रतियोगिता का उपविजेता बने । वहीं दूसरे बोर्ड पर विपुल सुभाशी सफेद मोहरों से मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू को हराकर बकल्स के आधार पर 6:5 अंकों के साथ प्रतियोगिता का विजेता बने। और चौथे बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे शुभम कुमार ने पटना के विशाल शर्मा को हराकर छह अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
रैपिड क्षेत्र के शीर्ष 6 खिलाड़ी निम्न है:-
नाम जिला अंक
1. विपुल सुभाश्री पटना 6.5
2. सुधीर कु. सिन्हा पटना 6.5
3. शुभम कुमार खगड़िया 06
4. मिनाजुल होंडा पटना 06
5. विवेक शर्मा पटना 5.5
6. अव्यय शर्मा। पटना 5.5
राज्य ब्लिट्ज शतरंज चयन प्रतियोगिता में भी विपुल सुभाश्री ने अपने धारदार खेल का परिचय देते हुए अपने सभी मुकाबलो में अपराजिता रहते हुए 7 में 6.5 अंकों के साथ प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस बार उन्होंने अंतिम चक्र में सफेद मोहरों से खेलते हुए पटना के ही विजय कुमार को ड्रॉ पर रोक दिया। जिससे बकल्स के आधार पर विपुल सुभाश्री प्रथम वही विजय कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और तृतीय स्थान बेगूसराय के अनिकेत रंजन को प्राप्त हुआ।
राज्य ब्लिट्ज चयन प्रतियोगिता के शीर्ष 6 खिलाड़ी निम्न है
नाम जिला अंक
1. विपुल सुभाश्री पटना 6.5
2. विजय कुमार पटना 6.5
3. अनिकेत रंजन बेगूसराय 6
4. शुभम कुमार खगड़िया 6
5. सुप्रिया भारद्वाज लखीसराय 6
6. अभिषेक सोनू मुजफ्फरपुर 6
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दो दो खिलाड़ी 20 से 23 मार्च को रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित राष्ट्रीय रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंतिम चक्र की समाप्ति के पश्चात आयोजित समापन समारोह में उपस्थित शहर के जाने-मानी पूर्व उपमापौर प्रीति शेखर , गरेंद्र नारायण चौधरी जी, मधुरेंद्र जी, मनीषा केसान, विवेक शाह एवं भागलपुर जिला शतरंज संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार , उपाध्यक्ष अमित कुमार झा, विश्वबंधु उपाध्याय, सचिव अजय कुमार मिश्रा , कोषाध्यक्ष कुमार कुमार राय संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सह मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर नंदकिशोर श्रीवास्तव, सह निर्णायक साकेत चौधरी, गगन कुमार, सागर चंद्रवंशी सहित एवं संघ के अन्य अधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के अन्य पुरस्कृत प्रतिभागी निम्न है:-
बेस्ट महिला का किताब भागलपुर के कृष्ण सिंघानिया ने प्राप्त किया। बेस्ट जूनियर प्लेयर का अवार्ड अंशुजीत पार्थ रहे। भक्ति वेदांत इंटरनेशनल बेस्ट प्लेयर का अवार्ड ईरा शह को मिला। वही दोनों क्षेत्र में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने के लिए भागलपुर कृष्ण माधव और दरभंगा के प्रिंस पासवान को भी सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कल 29 जिलों से प्रतिभागियों ने शिरकत किया प्रतियोगिता के समापन पर आए मुख्य अतिथि प्रीति शेखर ने बताया कि ऐसे राज्य प्रतियोगिताएं भागलपुर जिले में होने से भागलपुर के बच्चों में शतरंज से संबंधित काफी रुझान बड़ा है जिससे उनके बौद्धिक क्षमता में बढ़ रही है और मोबाइल और सोशल मीडिया से बच्चे दूर हो रहा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष ने दिया उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि भागलपुर जिला शतरंज संघ के लिए आज गोरवपूर्ण दिन है क्योंकि जो बिहार शतरंज संघ के द्वारा भागलपुर जिला शतरंज संघ पर भरोसा जताते हुए पिछले साल के भांति इस साल भी रैपिड एवं ब्लिट्ज करने का मौका मिला और संघ ने सफलतापूर्वक इसे पूर्ण किया ऐसा मौका दोबारा मिले यह मैं अखिल बिहार शतरंज संघ से अनुरोध करता हूं।