BIHAR News:संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव: इलाके में सनसनी, पुलिस जुटी जांच में

बड़ी खबर: युवक की रहस्यमयी मौत, बाएं पैर पर गहरे निशान!

नालंदा: जिले के कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के कोलावां गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मंगलवार को सुरभा पईन के समीप बरामद किया गया। रहस्यमयी हालात में मिली इस लाश की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

बिना चोट के मिला शव, लेकिन बायां पैर…!

थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक का बायां पैर, जांघ के नीचे से बुरी तरह कटा हुआ था! पुलिस के मुताबिक, यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि शव के इस हिस्से को सियार ने नोंच डाला होगा।

एफएसएल टीम के साथ मौके पर पुलिस की गहरी जांच

जैसे ही शव मिलने की खबर फैली, एफएसएल टीम को तुरंत बुलाया गया और घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के सभी थानों से संपर्क कर रही है और सोशल मीडिया की मदद से भी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

रहस्य गहराया: हत्या या हादसा?

अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हत्या थी या किसी रहस्यमयी हादसे का नतीजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

इलाके में दहशत, क्या कोई बड़ा राज छुपा है?

स्थानीय लोग इस रहस्यमयी मौत से डरे हुए हैं। क्या यह कोई साजिश है, या फिर किसी जानवर का हमला? सवाल कई हैं, लेकिन जवाबों के लिए सभी को पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है। संदेह और रहस्य के साए में डूबे इस मामले पर अब सबकी नजरें टिकी हैं…!

Leave a Comment