एक बार भागलपुर फिर से जल उठा है, भागलपुर के घंटाघर चौक पर आक्रोशित फुटकर दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया है और आगजनी कर रहे हैं …सभी फुटकर दुकानदारों का आक्रोश चरम सीमा पर है , इसका मुख्य कारण यह है कि जब यातायात डीएसपी अतिक्रमण हटाने के लिए घंटाघर चौक अपने दल बल के साथ पहुंचे तो सबों को सड़क पर से दुकान हटाने की बात कही जाने लगी सभी अपने दुकानों को हटने लगे तभी फुुटकर फल दुकानदार विक्रेता महेंद्र साह को यातायात डीएसपी ने ऊंची आवाज में डांटना शुरू कर दिया साथ ही उसपर हाथ भी चला दिया…इस सदमे से उस फल व्यवसाय महेंद्र शाह को हार्ट अटैक आया और वहीं पर महेंद्र शाह की मौत हो गई। एक सुर में सभी फुटकर दुकानदार पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई , यह घटना भागलपुर के जोकसर थाना स्थित घंटाघर का है।
