*सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय में नगर परिषद के बाढ़ प्रभावित लोगो ने एकजुट होकर सरकारी सहायता की मांग को लेकर जमकर किया हंगामा व प्रदर्शन ।
भागलपुर :
सुल्तानगंज के नगर परिषद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर हंगामा करते हुए किया घेराव । इस दौरान बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया कि अभी भी हमारे घर में पानी है , सरकार के द्वारा अभी तक कोई सहायता नहीं दिया गया है । दो दिन तक समुदायिक किचन चलाया गया था किंतु , वह भी बंद कर दी गई है ।
जिससे लोगों को रहने तथा खाने में काफी परेशानियो का सामना करनी पर रही है । यही लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि , हम लोगों को सहायता राशि 6000 रुपया एवं सामुदायिक किचन की व्यवस्था की जाए । जिससे हम लोग का जीवन यापन हो सके। वही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख अर्पणा देवी के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई , इस बैठक में c.o शंभू शरण राय B.D.O मनोज कुमार मुर्मू ,सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, विधायक प्रतिनिधि संजय मंडल के मौजूदगी में बाढ़ पीड़ितों के बारे में . बाढ़ पीड़ितों के नेताओं से रूबरू हुए ।
साथ ही पंचायत के तमाम मुखिया एवं नगर परिषद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित वार्ड पार्षद के साथ राय मशवरा कर , उनकी समस्याओं को जिला तक ले जाने की बात कहते हुए ,सारी समस्याओं का निदान होने की बात कही। तथा बाढ़ पीड़ितों की भीड़ पूरे प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर हंगामा कर रहे थे ।लेकिन भीड़ को नियंत्रण नहीं करने पर स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर सभागार में पुलिस बल पहुचकर भीड़ को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं। लेकिन बाढ़ पीड़ित लोगो ने उनकी बातों को नहीं मानते हुए एकजुट होकर जोरदार हंगामा करते हुए धरना पर अपनी मांगों को लेकर एकजुट होकर बैठे हुए हैं । दौरान समीक्षा बैठक में उपस्थित भीरखुर्द मुखिया संजीव कुमार
सुमन,तिलकपुर मुखिया प्रतिनिधि विभीषण कुमार, इंग्लिश चिचरोन मुखिया प्रतिनिधि मेनाहाज,असियाचक मुखिया संतोष कुमार, मिरहट्टी मुखिया मदन मंडल, अबजुगंज मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नटबिहारी मंडल , पंचायत समिति सदस्य राजेश बिंद, अर्जुन पासवान, वार्ड पार्षद मनोज यादव,पप्पू झा, राजद नेता मो मेराज , अनुरुद यादव सहित इत्यादि समीक्षा बैठक के सदस्य मौजूद थे।