भागलपुर : सबौर स्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में मेंटर्स एडुसर्व पटना के अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य प्रारंभ की गई| आधुनिक सुविधा से लैस मेंटर्स क्लासेस का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक संजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया
साथ ही आगंतुक अतिथियों एवं छात्र छात्राओं से कहा कि , दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल अब परंपरागत पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयार करेगा ,और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए मेंटर्स एडुसर्व के अनुभवी शिक्षकों की टीम के साथ इकरार किया है , अब छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भागलपुर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है |
दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल के एक ही छत के तले बच्चों को उच्च शिक्षा पाने के क्षेत्र में निश्चित सफलता ही हमारी प्राथमिकता है जिसमें , छात्रों एवं अभिभावकों का पूर्ण सहयोग भी उपेक्षित है , इस मौके पर प्राचार्य के .एस मूर्ति , उप प्राचार्य संजय सिंह ,10+2 के प्रभारी एस.एन पांडे ,शाहीन अख्तर तथा मेंटर्स एडुसर्व के शिक्षकों की पूरी टीम मौजूद थे !