झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कब होगा चुनाव

न्यूज डेस्क:      झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज 15 अक्टूबर को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने दो चरण में चुनाव कराने का घोषणा किया है। 43 सीटों के साथ पहले चरण का वोटिंग 13 नवंबर को तथा चुनाव के तारीखों के घोषणा के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि प्रदेश में मतदाता की कुल संख्या 2.6 करोड़ है। जिनमें 1.9 करोड़ महिला मतदाता एवं 1.39 करोड़ पुरुष मतदाता है। इस बार प्रदेश में मतदान केंद्र 29 हजार 562 है। जिसमें 5 हजार 42 मतदान केंद्र शहरी इलाके में है। वहीं 24 हजार 520 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में है। हर मतदान केंद्र पर करीब 881मतदाता वोट डालेंगे।

election commission pc delhi 2024 16 03 26

झारखंड के पिछले दो विधानसभा चुनाव में पांच फेज में हुई थी वोटिंग।

पिछले दो विधानसभा चुनाव 2014 और 2019 की बात करें तो दोनों चुनाव में पांच फेज में वोटिंग हुई थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर, 2 दिसंबर, 9 दिसंबर ,14 नवंबर और 20 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। वही 2019 के विधानसभा चुनाव में 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे।

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट
झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने के साथ ही 23 नवंबर को काउंटिंग होना है। 81 सीट पर जिसमें 44 सीट जनरल 28 एससी और 9 एसटी सीट है।

Leave a Comment