पीएम को देश में कहीं खतरा नहीं है और ये वेवजह का बकेरा खङा किया जा रहा है-
-अगर पीएम को अपने ही देश में जान का खतरा लग रहा है तो वे भारत से बाहर चले जायें—
-पटना में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ये बातें कही—–पप्पू यादव ने कोरोना को लेकर भी आरटीपीसीआर टेस्ट को बेकार बताया और कहा की इसे कराने की कोई जरुरत नहीं है। इसे लेकर एक डर का माहौल बनाया जा रहा है——पूर्व सांसद-सह-जाप अध्यक्ष