कैबिनेट की बैठक खत्म 6 एजेन्डा पर लगी मुहर

पटना में दिनांक 5 जनवरी 2022 बुधवार को पूर्वाहन 11:30 बजे हुई मंत्रिपरिषद की बैठक की कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता की निम्नलिखित निर्णय लिए गए

 

आपदा प्रबंधन विभाग

कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को चार लाख प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान राज्य संसाधन से करने के निमित्त वित्तीय वर्ष 2021- 22 के वर्तमान उपबंध के अतिरिक्त 105 करोड़ बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम की स्वीकृति 

कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रित को 50000 प्रति मृतक की दर से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने की नियमित वित्तीय वर्ष 2021- 22 में वर्तमान उपबंध के अतिरिक्त ₹20 करोड़ बिहार समिता निधि से अग्रिम की स्वीकृति की गई

                       

                      गन्ना उद्योग विभाग

राज्य के राजस्व में वृद्धि हेतु बिहार ईख (आपूर्ति एवम खरीद का विनियम) नियमावली 1978 के नियम 17 (1) के उपनियम द2,3 एवं 4 में प्रथम अनुज्ञप्ति शुल्क अनुज्ञप्ति के नवीकरण शुल्क  संशोधित

वाणिज्य -कर विभाग

 बिहार पेशा कर नियमावली 2021 में संशोधन

 

नगर विकास एवं आवास विकास

बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के आलोक में 1 नए नगर निकाय का गठन एवं 3 नगर निकायों का क्षेत्र में विस्तार

 

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह,‘वैध’ शहीद नाथून प्रसाद यादव, स्वर्गीय शीलभद्र याजी, स्वर्गीय मोगल सिंह एवं स्वर्गीय डूमर प्रसाद सिंह के सम्मान में नगर परिषद क्षेत्र बख्तियारपुर के अंतर्गत स्थापित प्रतिमा स्थल पर प्रत्येक वर्ष की 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किए जाने की स्वीकृति दी गई !

Leave a Comment