मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गाँव मे छापेमारी

 

मधुसूदनपुर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने महमद गाँव मे छापेमारी की गई

शराब कारोबारी स्व सुरेश चौधरी के पुत्र विनोद चौधरी के घर से करीब 7 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ।

img 20220103 wa0004

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महमदपुर गाँव मे अवैध देशी महुआ शराब तैयार कर बिक्री की जाती है ।उक्त सूचना पर छापेमारी की गई।

मामले पर मधुसूदनपुर थाना अध्य्क्ष संतोष कुमार ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय,मुरारपुर, दोगच्छी, रंनुचक मकन्दपुर, दिलदारपुर, बिंदटोली से बराबर शराब की बरामदगी होती रही है

img 20220103 wa0005

वहीं ललमटिया थाना क्षेत्र के पासिटोला, मोहनपुर में भी बराबर अवैध देशी, विदेशी शराब की बरामदगी होती रही है।

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के

दिग्घी,गनोरा बादरपुर, बायपास, मनियारपुर, महमतपुर, भिमकिता

कंझिया, नूरपुर से कई बार शराब की बरामदगी हुई है

 

https://hindbihar.com/gst-council-meet…-दर-बढ़ोतरी-से-टल/

Leave a Comment