महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 27 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया

 

सिलाई सिख महिलाये बनी हुनरमंद शुरू करेंगे अपना रोजगार

 

 

यूको आरसेटी भागलपुर में 30 दिन के महिलाओं के लिए सिलाई पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सत्र का आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि माननीय उप विकाश आयुक्त श्री मति प्रतिभा रानी साथ ही निदेशक यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक  अभय कुमार सिंह उपस्थित थे ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाहकुंड,सबौर,नाथनगर के कुल 27 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

डीडीसी का स्वागत करते
डीडीसी का स्वागत करती महिला

माननीय उप विकाश आयुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में शुभकामनाये देते हुए कहा की प्रशिक्षण उपरान्त अगर व्यपार शुरू कर अपने पैरो पर खड़े हो और अपने घर अपने गाँव समाज में अलग पहचान बनाये अगर समस्या हो या ऋण मिलने में कोई परेशानी हो तो आप यूको आरसेटी के माध्यम से उप विकाश आयुक्त जिला कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है ।  साथ ही बिहार सरकार द्वारा रोजगार सृजन कार्यक्रम में आवेदन कर अनुदान सहित ऋण प्राप्त कर सकते है। जीविका समूह का उदाहरण देते हुए बताया की किस तरह समूह में कार्य कर दीदी अपना व्यपार चला रही है ।ठीक उसी प्रकार आप लोग भी एक समूह या कोपरेटिव बना कर कार्य करे जिससे व्यपार में प्रबलता आएगी।

प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए
प्रशिक्षणार्थी को संबोधित करते हुए

निदेशक यूको आरसेटी भागलपुर सिंह ने कहा की सिलाई कटाई का काम करने में महिलाएं काफी दक्ष होती हैं।अपने देश में बचपन से ही लड़कियों को घर में सिलाई कटाई सिखाया जाता है कपड़ा है तो सिलाई होगी ही इसलिए सिलाई हर घर हर गाँव की जरुरत है। जिसमे रोजगार का अवसर सबसे ज्यादा है।

कौशल विकास के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर आरसेटी इस प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रही है, ताकि उन्हें स्वालंबी बनाया जा सके। बेरोजगारी की समस्या को हर व्यक्ति अच्छे से जानता हैं।आज के समय में हर व्यक्ति के पास बेहतर शिक्षा है पर इसके बावजूद वह बिना रोजगार के है ।जनसंख्या इतनी बढ़ चुकी है, कि हर किसी को रोजगार मिलना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। खुद का स्वरोजगार खड़ा किया जाये और अच्छी खासी कमाई कर सकें,

इस समापन सत्र में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 30 दिन में तैयार वस्त्रो की प्रदर्शनी भी लगाई गए है। समापन समारोह के समय, ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल अकादमी ऑफ़ रुडसेटी, बेंगलुरु के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मौखिक, लिखित एवं व्यक्तिगत मूल्यांकन स्तर का परीक्षा लिया गया, जिसका परीक्षाफल प्रकाशित होने के पश्चात् सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायगा |

प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण प्रमाण

साथ ही 27 प्रशिक्षणार्थियों उप विकाश आयुक्त के द्वारा महिलाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया |

प्रशिक्षणार्थियों में रुकैया कैस,प्रिया कुमारी, सोनम कुमारी, स्वीटी प्रिया, नादरा, ने बताया की 30 दिन के प्रशिक्षण के दौरान हमें पेटीकोट ब्लाउज,पटियाला सूट,सूट,नायटी,नाईटसूट,स्कुल ड्रेस,चुड़ीदार पैजामा,और कई तरह के सिलाई के आलावे प्रोजेक्ट रिपोर्ट,बिजनस-प्लान,बुक कीपिंग सिलाई मशीन ठीक करना,मार्केटिन मेनेजमेंट,मूल्य दर निर्धारण,बैंकिंग,जनधन योजना,वित्तीय समावेशन की जानकारी दी गई साथ ही आइस ब्रेकिंग,टावर बिल्डिंग,जैसे गेम के मध्यम से भी प्रशिक्षण कराया गया।समापन सत्र में संकाय कुमोद कुमार झा कार्यालय सहायक सिद्धार्थ शंकर झा,समरेन्द्र कुमार उपस्थित थे

Leave a Comment