बिंदटोली नगरह प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया मधनिषेध दिवस

आज जहां सारा बिहार एवं बिहार के सरकारी गैर सरकारी स्कूल ऑफिस तथा थानों में नशा मुक्ति शपथ ली गई । वही प्राथमिक विद्यालयों में भी मध निषेध दिवस मनाया गया ।

नवगछिया नगरह प्राथमिक विद्यालय बिंदोली के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा  प्रभात फेरी कर ग्रामीणों को मध निषेध के महत्व को बताया गया । साथ ही साथ नारे द्वारा मध निषेध दिवस का संदेश दिया गया । तथा मुख्य रूप से वहां के प्राचार्य अखिलेश भारती ने सारे गांव वालों को नशा ना करने की अपील की । साथ ही साथ शराब सेवन से होने वाले बीमारियों  के बारे में बताया ।एवं छात्र छात्राओं के अभिभावकों को जागरूक किया ।

बिंदटोली प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान
बिंदटोली प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता अभियान

तथा अभिभावकों से अपील की खुद तो नशा ना करें तथा दूसरों को भी नशा करने से रोके । एवम मास्क का उपयोग करें ।

मध निषेध दिवस अवसर पर नवगछियाअनुमंडल कार्यालय में शपथ ग्रहण

बिहार सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें इससे आपके साथ-साथ आपके बच्चों का भी भविष्य उज्जवल होगा । साथ में सभी बच्चों से नारा भी लगवाया

एक दो” – “एक दो”     नशे की लत छोड़ दो  

 

मद्यपान बंद  घर घर आनंद”  !

 

Leave a Comment