बिहार सरकार ने जारी किया नंबर |Ambulance|Fire Brigade|Police Control Room|

मुख्य मंत्री ने किया 112 नंबर को लॉन्च

किसी तरह का कहीं आग लग जाए या कहीं अपराध हो या फिर एंबुलेंस की जरूरत हो तो बिहार सरकार ने लांच किया एक नंबर 112

किसी तरह का कहीं आग लग जाए या कहीं अपराध हो या फिर एंबुलेंस की जरूरत हो तो बिहार के लोग बुधवार से आपातकालीन सेवा के तौर पर डायल 112 पर फोन कर सकेंगे |

मुख्य मंत्री ने किया 112 नंबर को लॉन्च
मुख्य मंत्री ने किया 112 नंबर को लॉन्च

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा  बिहार में आपातकालीन सेवाओं

डायल 112
डायल 112

के लिए एकीकृत नंबर 112 को बुधवार को सुबह 11:30 बजे लांच कर दिया गया है |

डायल 112 को हरी झंडी दिखाते आईपीएस अधिकारी
डायल 112 को हरी झंडी दिखाते

खास बात यह है कि करीब 7000 पुलिसकर्मी लोगों को आपातकालीन सेवाएं मुहैया कराने के लिए लगाए गए हैं इसमें

सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी है एसपी रैंक के दो अफसरों को भी लगाया गया है|

आई जी ,एस एस पी , सिटी एस पी
आई जी ,एस एस पी , सिटी एस पी

आईजी वायरलेस इसे मॉनिटरिंग करेंगे पटना में डायल 112 के तहत कुल 108 राज्य भर में पहले चरण में कुल 400 गाड़ियां 24 घंटे मूव करेगी | दरअसल इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी डायल 112 कि बुधवार से विधिवत शुरुआत हो गई है |

img 20220707 wa0002

डायल 112 आपातकालीन सेवा है | अब बिहार में भी पुलिस फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा के लिए भी सिर्फ यही एक नंबर होगा|
बिहार पुलिस रेडियो परिसर में बना कमांड सेंटर | यह सेवा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी कॉल टेकर्स के तौर पर 270 महिला सिपाही को प्रशिक्षित किया गया है|  जो कॉल रिसीव करेंगी| प्रत्येक पाली में 90 महिला कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगी | 24 सब इंस्पेक्टर डिस्पैच का काम करेंगे |  तथा निर्णय लेंगे कि कॉल कहां फॉरवर्ड करना है |

img 20220707 wa0000

700 इंस्पेक्टर स्तर के ऑफिसर सुपरवाइजर होंगे | केस को क्लोज करने का निर्णय लेंगे |
डायल 112 पर जैसे ही किसी पीड़ित के द्वारा कॉल किया जाएगा तो वह स्वतः कंप्यूटर में एक मामला रजिस्टर्ड होगा,तथा एक यूनिक आईडी जनरेट होगा सूचना पीड़ित के पास भी जाएगी |

Live देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें |

अपना ही आशियाना तोड़ने को लोग हो रहे बेबस। koshi

screenshot 20220703 143136 gallery

भागलपुर कोशी नदी ने बरपाया कहर, कई घर हुए जलमग्न ।

 

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुई है।

बाढ़ में टुटता आशियाना
बाढ़ में टुटता आशियाना

पिछले साल ही हुषण बेगम ने अपना घर बनाया था। लेकिन साल भर के बाद ही उन्हें अपना आशियाना अपने हाथों से तोड़ना पड़ा है, महिलाओं की आंखों में आंसू है और अपना आशियाना तोड़ कर रो रही हैं।

कोशी का कहर
कोशी का कहर

इन लोगों का कहना है कि कुछ ईट बच जाएगा तो राहत होगी। वहीं लोगों का आरोप है कि अभी तक ना तो प्रशासन देखने आया और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इनका हाल लेने आया है। मुसीबत की इस घड़ी में किसी प्रकार जिंदगी की जद्दोजहद खुद लड़ रहे हैं।

Vedio ke liye link

 https://youtu.be/n7Iykmj-Sts

बाहर चलते बाइक सवार को पैर में लगी गोली

screenshot 20220702 170621 whatsapp

 

भागलपुर में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली , गंभीर रूप से घायल |

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर नाथबाबा स्थान के समीप देर रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, घटना युवक के बाएं घुटने में गोली लगी है जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है परिजनों को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका चल रहा है, घायल युवक की पहचान कासिमपुर गांव निवासी विजय दास के (17) वर्षीय पुत्र जादू कुमार दास के रूप में हुई है

पैर में लगी गोली
पैर में लगी गोली

, इधर जादू की हालत गंभीर को देख डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि के मंदिर में बैठा था, इसी दौरान हथियार से लैस तीन बदमाश आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, गोलीबारी की आवाज आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गया, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची जहां पर घायल युवक की बयान पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है !

दिव्यांग युवक ने की खुदख़ुशी

आत्महत्या

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुर्खिकल स्थित वार्ड संख्या 26 में शनिवार को पीजी विभाग के दिव्यांग युवक ने खुदकुशी कर ली।

मृतक यूवक का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है और वह विगत दस वर्षो से सुर्खिकल इलाके में रहकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में हिस्टरी ऑनर्स की पढाई कर रहा था। वहीं मामले को लेकर मृतक के मकानमालिक जोनार्धन मंडल ने बताया की संतोष एक साफ छवि का लड़का था और उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह विगत दो वर्षों से अपने मामा के साथ उनके घर किराए पर रह रहा था मकान मालिक की माने तो उन्होंने संतोष को बुधवार की सुबह ही देखा था ।

आत्महत्या
आत्महत्या

जिसके बाद उसके कमरे को अंदर बंद पाया उन्होंने बताया की संतोष काफी लंबे समय से परेशान सा रहता था हालांकि उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। मकान मालिक ने कहा कि शनिवार की सुबह जब कमरे से लाश की दुर्गंध आई तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कमरे खिड़की खोल कर देखा तो शव फंदे से लटका हुआ था बताया यह भी जा रहा है कि संतोष ने 2 दिन पहले आत्महत्या की होगी जिसके कारण शव धीरे धीरे सड़ने लगा था। वहीं संतोष के आत्महत्या का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।