पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प |Police man & e-Riksha driver

img 20220429 wa0001

ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर टोटो रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए का हुआ !

भागलपुर :- शहर में पुलिस वाले और ई रिक्शा चालक में हुई झड़प का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जिसमें वर्दी वाले पुलिस जवान के साथ ई रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, और ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर काफी समय तक उससे हाथापाई करता हुआ वीडियो में दिख रहा है।

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प
पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प

मामला उल्टा पुल के डिक्शन मोड़ का मामला बताया जा रहा है। जहां ई रिक्शा चालक आरोप लगा रहा है कि उसे ट्रैफिक जवान ने लाठी से पीटा है। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान का कालर पकड़कर उसे पिटाई करने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर दूसरे जवान और आम लोगों के द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक वहां से निकल गया। वही ट्रैफिक पुलिस बार-बार ई रिक्शा चालक से पूछ रहा था कि बताओ मैंने तुम्हें कब मारा।

For Watching vedio Click the Link below :-

https://fb.watch/cH423qTJBg/

 

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग | Free Goverment Tution

img 20220428 wa0004

 

प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र टीएमबीयू के तहत बिहार सरकार द्वारा स निशुल्क कोचिंग का हुआ उद्घाटन

बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के तहत बीपीएससी एवं एसएससी की तैयारी के लिए कुशल शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा ओबीसी के 60 छात्रों को मार्गदर्शन

 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है।

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग

इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत् बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के सत्र की पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत हुआ। एसडीओ धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में अपना अनुभव साझा किया और कहा यहां के जितने बच्चे हैं सबों में ऊर्जा है। और उम्मीद है अच्छा मार्गदर्शन रहेगा तो बच्चे बीपीएससी और एसएससी क्रैक करेंगे |

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर
बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग सेंटर

बिहार सरकार निशुल्क कोचिंग  कार्यक्रम में भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गजाधर मंडल, रवि भूषण चौधरी, प्रोफेसर अरविंद कुमार साह ,प्रोफेसर विजेंद्र कुमार के अलावे एवं सभी शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

उड्डयन मंत्री भागलपुरवासी के बीच बैठक आज | Bhagalpur Airport

img 20220406 wa0003

 

दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 15 वॉ दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा

धरना स्थल पर अशोक सिंह, योगेश यादव ,रतन राय, सुबोध मंडल एवं समिति के अन्य सदस्यो के द्वारा सुबह से ही धरना स्थल पर डटे रहे

वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के साथ समिति के शिष्टमंडल कि बैठक अपनी कार्यालय (वेश्म) में सुबह 10:30 बजे रखा गया। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर मीटिंग प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिष्टमंडल से पूछा कि आप लोगों का कार्यक्रम क्या है । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होना चाहिए। क्योंकि यह भागलपुर की आम समस्या है ।समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम लोगों ने आप के आंदोलन को देखा व पढ़ा |

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

भागलपुर की सभी समितियां और संस्थाएं एवं भागलपुर की जनता आपके साथ है। क्योंकि हम लोगों की समस्या यह है कि ,हम लोग एयरपोर्ट से तत्काल एयरपोर्ट का संचालन करवा दें या नए एयरपोर्ट के लिए जगह खोजा जाए। समिति के शिष्टमंडल मैं संयोजक कमल जसवाल ने कहा हमें तत्कालिक हवाई सेवा जारी की जाए, और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए । सहसंयोजक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा जो एयरपोर्ट भागलपुर में है, उसका क्या होगा जोकि 205 एकड़ भूमि में व्यवस्थित है ।अतः नए एयरपोर्ट की तैयारी की जाए ,इसके साथ ही पुराने एयरपोर्ट से हवाई सेवा अभिलंब शुरू किया जाए। ताकि भागलपुर के आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके। शिष्टमंडल में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के कोर सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनोज सिन्हा ,सोनू घोष, जयनंदन आचार्य ,अशोक गुप्ता ,पवन कुमार साह, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, लालू शर्मा, निरंजन साह, नारायण कनोडिया, शंभू कुमार आदि उपस्थिति थे कोर कमेटी के अलावा भागलपुर के प्रबुद्ध जान चंदन कर्ण, कांति पाठक, संगीता तिवारी, डॉ राजीव कुमार साह, विजय यादव, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रोफेसर रोज ,आदि अनेक जनमानस लोग उपस्थित थे।

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

जिलाधिकारी ने कहा इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सरकार को अनुरोध पत्र भेजेंगे। एवं उड्डयन मंत्री के साथ जो भी वार्ता होगी उस का रिक्वायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।ताकि भागलपुर की जनता के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में  भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति की एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है |

आज  उड्डयन मंत्री भारत सरकार माधवराव सिंधिया के साथ बैठक रखी गई है | इस बैठक में कोर कमेटी की ओर से प्रतिनिधि करने कमल जसवाल ,

डॉक्टर आनंद मिश्रा,

प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव,

अभय कुमार घोष,

लालू शर्मा एवं जयनंदन आचार्य के साथ भागलपुर के सांसद  अजय कुमार मंडल रवाना हुए हैं

ताकि भागलपुर के लिए जो संघर्ष समिति हवाई सेवा के लिए कार्य कर रही है ,भागलपुर की जनता को उसका लाभ जरूर मिले।

 

Vedio news के लिए LINK पर click करें ।

https://youtube.com/c/HindBihar