उड्डयन मंत्री भागलपुरवासी के बीच बैठक आज | Bhagalpur Airport

 

दिनांक 5 अप्रैल 2022 को 15 वॉ दिन भी धरना स्थल पर धरना जारी रहा

धरना स्थल पर अशोक सिंह, योगेश यादव ,रतन राय, सुबोध मंडल एवं समिति के अन्य सदस्यो के द्वारा सुबह से ही धरना स्थल पर डटे रहे

वहीं दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के तत्वावधान में, जिलाधिकारी के साथ समिति के शिष्टमंडल कि बैठक अपनी कार्यालय (वेश्म) में सुबह 10:30 बजे रखा गया। प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर मीटिंग प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिष्टमंडल से पूछा कि आप लोगों का कार्यक्रम क्या है । उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की भागलपुर से हवाई जहाज सेवा प्रारंभ होना चाहिए। क्योंकि यह भागलपुर की आम समस्या है ।समाचार पत्र व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम लोगों ने आप के आंदोलन को देखा व पढ़ा |

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

भागलपुर की सभी समितियां और संस्थाएं एवं भागलपुर की जनता आपके साथ है। क्योंकि हम लोगों की समस्या यह है कि ,हम लोग एयरपोर्ट से तत्काल एयरपोर्ट का संचालन करवा दें या नए एयरपोर्ट के लिए जगह खोजा जाए। समिति के शिष्टमंडल मैं संयोजक कमल जसवाल ने कहा हमें तत्कालिक हवाई सेवा जारी की जाए, और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए । सहसंयोजक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने कहा जो एयरपोर्ट भागलपुर में है, उसका क्या होगा जोकि 205 एकड़ भूमि में व्यवस्थित है ।अतः नए एयरपोर्ट की तैयारी की जाए ,इसके साथ ही पुराने एयरपोर्ट से हवाई सेवा अभिलंब शुरू किया जाए। ताकि भागलपुर के आम लोगों की समस्या का समाधान हो सके। शिष्टमंडल में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के कोर सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनोज सिन्हा ,सोनू घोष, जयनंदन आचार्य ,अशोक गुप्ता ,पवन कुमार साह, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, लालू शर्मा, निरंजन साह, नारायण कनोडिया, शंभू कुमार आदि उपस्थिति थे कोर कमेटी के अलावा भागलपुर के प्रबुद्ध जान चंदन कर्ण, कांति पाठक, संगीता तिवारी, डॉ राजीव कुमार साह, विजय यादव, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा, प्रोफेसर रोज ,आदि अनेक जनमानस लोग उपस्थित थे।

Hind bihar,Bhagalpur airport,Airport news,Bihar news,Ghantaghar

जिलाधिकारी ने कहा इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हम सरकार को अनुरोध पत्र भेजेंगे। एवं उड्डयन मंत्री के साथ जो भी वार्ता होगी उस का रिक्वायरमेंट को पूरा करने का प्रयास करूंगा ।ताकि भागलपुर की जनता के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो सके। इसी क्रम में  भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति की एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है |

आज  उड्डयन मंत्री भारत सरकार माधवराव सिंधिया के साथ बैठक रखी गई है | इस बैठक में कोर कमेटी की ओर से प्रतिनिधि करने कमल जसवाल ,

डॉक्टर आनंद मिश्रा,

प्रोफेसर सुरेश प्रसाद यादव,

अभय कुमार घोष,

लालू शर्मा एवं जयनंदन आचार्य के साथ भागलपुर के सांसद  अजय कुमार मंडल रवाना हुए हैं

ताकि भागलपुर के लिए जो संघर्ष समिति हवाई सेवा के लिए कार्य कर रही है ,भागलपुर की जनता को उसका लाभ जरूर मिले।

 

Vedio news के लिए LINK पर click करें ।

https://youtube.com/c/HindBihar

 

Leave a Comment