15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने खुद को तिरंगा के पट्टे से लपेट कर की खुदकुशी

 

भागलपुर के मसाकचक के क्षेत्र में अजीबोगरीब आत्महत्या देखने को मिली है। एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने खुद को तिरंगा के पट्टे, हैंड बैंड, शॉर्ट टोपी सजाकर बाथरूम में कंबोड सहारे वेंटीलेटर में दुपट्टा फंसाकर खुद की इहलीला समाप्त कर ली।

मृतक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का नाम नेहा कुमारी पिता बैजू तांती जो मथुरापुर शिवनारायणपुर की रहने वाली बताई जाती है। परिजनों के मुताबिक पिछले 3 वर्ष से जोगसर थाना क्षेत्र के मसाकचक गुहा विला में मनोरंजन कुमार जो रिटायर कॉमर्स के शिक्षक हैं, उनके यहां रहकर चौका बर्तन का काम और साथ में पढ़ाई करती थी। घटना के संबंध में मनोरंजन कुमार ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे के करीब मैं मेरी बेटी और मेरी पत्नी हॉल में बैठे थे।

img 20220119 wa0012
छात्रा की माँ

उस वक्त वह अपना कपड़ा वगैरह लेकर बाथरूम नहाने गई। जब 15-20 मिनट के बाद वह बाहर नहीं निकली, तो मेरी बेटी द्वारा उसको आवाज लगाया गया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद में भी आवाज लगाना शुरू किया लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों को बुलाकर गेट तोड़ने को कहा और पुलिस को भी इन्फॉर्म किया। वहीं परिजनों का कहना है कि मुझे इस घटना के बारे में लगभग 2:00 बजे के करीब सूचना मिली। पिता बैजू तांती बताते हैं कि मेरे से बात नहीं होती थी, प्रायः मां से बात करती थी। एक महीना पूर्व जब साढू की बेटी शादी में आई थी, तो हम लोग उसे रोक रहे थे कि अब यही रहेगी और मां घर के कामों में हाथ बंटायेगी। वही घटना विषय में मां ने बताया 8 दिन पूर्व मेरे से बात हुई थी, लेकिन वह मुझे कुछ नहीं बताती थी। हमलोग उसे रोक रहे थे लेकिन मंटू बाबू ने जिद करके फिर भागलपुर ले आए।कोई बिना कारण क्यों मरेगा कोई तो कारण जरूर होगा की मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली।

 

15 वर्षीय स्कूली छात्रा ने खुद को तिरंगा के पट्टे से लपेट कर की खुदकुशी

*पूर्व में चचेरी बहन भी यहां करती थी काम*
मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन कुमार का भी घर मथुरापुर शिवनारायणपुर में ही स्थित है। मृतक नेहा कुमारी की चचेरी बहन भी मनोरंजन कुमार के घर में रहकर चौका बर्तन और पढ़ने लिखने का कार्य करती थी। उसके जाने के बाद ही मनोरंजन कुमार द्वारा नेहा कुमारी को यहां पर लाया गया था।मनोरंजन कुमार कहलगांव में ही बीपी प्राइवेट इंटर कॉलेज में कॉमर्स के टीचर थे। वर्तमान में मसाकचक में रहते हैं।
*क्या कहती है पुलिस*
घटना के संबंध में जोगसर थाने के थानाध्यक्ष अजय अजनबी ने बताया कि घटना की सूचना हमें 1बजे के करीब मिली थी। सूचना मिलते ही हमलोग तुरंत में घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद परिजनों को खबर की गई। परिजन के आने के बाद ही उनके सामने में बॉडी को हैंगिंग पर से उतारा गया है। प्रथम दृष्टया तो यही लग रहा है कि खुद से आत्महत्या किया गया है। तिरंगा वाली बात अब तक समझ से परे है। आखिर क्यों उसने तिरंगा को इस कदर लपेटकर आत्महत्या की। हमलोगों के द्वारा घटना के सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों से भी बात की है और उन्हें निष्पक्ष न्याय का भरोसा दिलाया है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम अस्पताल भेज दिया गया है जहां से कोरोना जांच के बाद उसे नौलखा स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जाएगा।

https://youtu.be/U0-2l3hbi6Y

Leave a Comment