सनौला प्रखंड में चुनाव प्रचार प्रसार 6 अक्टूबर तक ।
सनौला प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी शोर गूंज रहा है। प्रत्याशी जनसंपर्क के साथ साथ अलग-अलग टोकरी में जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। बता दें कि सनहौला प्रखंड में 8 अक्टूबर को मतदान होना है। जिसको लेकर चुनावी शोर 6 अक्टूबर को थम जाएगी । यही वजह है कि प्रखंड में चारों और प्रचार जारी प्रश्न प्रचार घूम रही है । सनहौला में 18 मुख्य 18 सरपंच और दो जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ 24 पंचायत समिति सदस्य 234 वार्ड पंच के लिए चुनाव होना है। प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य के लिए नाज़नीना नाज़ मैदान में है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी 9 पंचायत में कोई काम नहीं हुआ है। इसलिए वे जनता के बीच विकास के मुद्दे को लेकर जा रही है ।उन्होंने कहा कि प्रखंड में पिछले जिला परिषद ने कोई काम नहीं किया है। इसलिए इस बार यदि उन्हें मौका मिलती है तो सभी नोवो पंचायत में जिला परिषद द्वारा चहुमुखी विकास किया जाएगा । और जनता के बीच विकास का एक नया उदाहरण पेश करेगी ।