*प्रोन्नत कन्या मध्य विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन*
बांका पंजवारा स्थित प्रोन्नत कन्या मध्य विद्यालय पंजवारा में मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्राधर झा की अध्यक्षता में विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें बाल संसद एवं मीना मंच का गठन किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं की आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से आठवीं कक्षा की कुमारी काजल को प्रधानमंत्री एवं पुलकित आनंद को उप प्रधानमंत्री के पद पर चयनित किया गया।
वहीं छात्रों के बीच मंत्री का चुनाव होने कर बाद प्रधानमंत्री द्वारा सभी मंत्री एवं उप मंत्री की बैठक बुलाकर चुने गए मंत्रियों के बीच दायित्वों का बंटवारा किया गया।
जिसमे
अनंत कुमार मानव को (शिक्षा मंत्री)
निधि कुमारी को (उप शिक्षा मंत्री)
प्रिया कुमारी को (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री)
विक्रम कुमार को (उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री)
अमरदीप पंडित को (जल एवं कृषि मंत्री) ,
आरती कुमारी को (उप जल एवं कृषि मंत्री) ,
छोटी कुमारी को (पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री) ,
कृष्ण कुमार को (उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री)
सौरव कुमार को (सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री),
पायल कुमारी को (उप सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री),
आरती कुमारी को (बाल सुरक्षा मंत्री),
राजा कुमार को (बाल सुरक्षा उपमंत्री ) बनाया गया ।
इसके अलावा कार्यकारिणी के 16 सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया।
वही मीना मंच के लिए मीना मंत्री पद पर (निधि कुमारी ) को चुना गया।
सभी मंत्रियों के कार्य एवं दायित्व को भी बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक आदित्य कुमार झा, विद्यानंद पंडित वकील प्रसाद यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।