पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प |Police man & e-Riksha driver

ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर टोटो रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए का हुआ !

भागलपुर :- शहर में पुलिस वाले और ई रिक्शा चालक में हुई झड़प का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जिसमें वर्दी वाले पुलिस जवान के साथ ई रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, और ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर काफी समय तक उससे हाथापाई करता हुआ वीडियो में दिख रहा है।

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प
पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प

मामला उल्टा पुल के डिक्शन मोड़ का मामला बताया जा रहा है। जहां ई रिक्शा चालक आरोप लगा रहा है कि उसे ट्रैफिक जवान ने लाठी से पीटा है। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान का कालर पकड़कर उसे पिटाई करने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर दूसरे जवान और आम लोगों के द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक वहां से निकल गया। वही ट्रैफिक पुलिस बार-बार ई रिक्शा चालक से पूछ रहा था कि बताओ मैंने तुम्हें कब मारा।

For Watching vedio Click the Link below :-

https://fb.watch/cH423qTJBg/

 

Leave a Comment