पश्चिम बंगाल में रविवार को संक्रमण के 6153 नए मामले आए

आज से स्कूल कॉलेज पार्लर व जिम रहेंगे बंद

कोविड संक्रमण के मामले में भारी वृद्धि के पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा कदम उठायाहैं। सोमवार से राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान पार्लर व जिम बंद रहेंगे। राज्य के मुख्य सचिव एच.के द्विवेदी ने रविवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा है कि सभी स्कूल कॉलेज व विश्वविद्यालय में अकादमी गतिविधियां बंद रहेगी।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ केवल प्रशासनिक गतिविधियों की अनुमति होगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर संबंधित बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जाएगा। साथ ही मुंबई और नई दिल्ली से उड़ाने सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेगी

अंतिम संस्कार के दौरान केवल 20 व्यक्ति मौजूद रहेंगे

राज्य सरकार ने उद्योग कारखाना, मिल, चाय बागान, व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है । इस बीच राज्य में रविवार को संक्रमण के 6’153 मामले आए । 8 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है

  • 50% क्षमता के साथ शाम 5:00 बजे तक ही पश्चिम बंगाल में चलेगी लोकल ट्रेने
  • लंबी दूरी की ट्रेने अभी समान्य समय के अनुसार ही चलेगी
  • केवल सोमवार व शुक्रवार को ही मुंबई व दिल्ली के लिए उड़ान होगी संचालित
  • ब्रिटेन से किसी भी उड़ान की नहीं होगी अनुमति

    कोविड
    कोविड
  • बंगाल में स्विमिंग पूल स्पा वैलनेस सेंटर भी रहेंगे बंद
  • पर्यटक आकर्षण के सभी स्थल भी नहीं खुलेंगे
  • सिनेमा हॉल व थिएटर 50% क्षमता के साथ संचालित
  • रेस्तरां व बाजार आधी क्षमता के साथ रात 10:00 बजे तक ही रहेंगे खुले
  • 50 लोग ही विवाह समारोह में हो सकेंगे शामिल

Leave a Comment