छठे चरण के लिये थम गया चुनाव प्रचार नवगछिया और खरीक प्रखंड में कल होगा मतदान ।
नवगछिया – छठे चरण में 3 नवंबर को नवगछिया और खरीक प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को देर शाम चुनाव प्रचार थम गया ।
नवगछिया और खरीक प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है ।
सोमवार को दोनों जगहों पर मतदान कर्मियों को बैलट और मत पेटी समेत अन्य सामग्री देने का सिलसिला शुरू हो गया है ।
मालूम हो कि नवगछिया में 1144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ।
जबकि यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 74263 है ।
जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 38804 है ।
महिला मतदाताओं की संख्या 35467 है ।
यहां दो अन्य मतदाता भी है ।
नवगछिया में पंचायत चुनाव संपन्न करवाने के लिए 73 भवनों के 140 बूथों पर मतदान होना है । तथा 6 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।
एक चलंत मतदान केंद्र की व्यवस्था भी की गई है।
जानकारी के अनुसार नवगछिया में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 29 है जबकि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 82 है ।
नवगछिया के तेतरी पंचायत के बूथ संख्या 86 और 87 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है । तो दूसरी तरफ बूथ संख्या 86, 87, 88, 94 और 69 को वेबकास्टिंग मतदान केंद्र बनाया गया है ।
नवगछिया प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक पद पर कुल 5 प्रत्याशी मैदान में है ।
जिसमे ग्राम पंचायत के मुखिया के 10 पद पर कुल 87 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ।
ग्राम कचहरी सरपंच के 10 पद पर 63, पंचायत समिति सदस्य के कुल 14 पदों पर 85, ग्राम पंचायत सदस्य के 134 पदों पर 621 और ग्राम कचहरी पदों पर 283 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ।
मालूम हो कि कुल 303 पदों पर नवगछिया में कुल 11 से 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं !