टैंकर से तेल कटी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन : ‘तीन लोग ‘ गिरफ्तार

बिहपुर में चल रहे  तेल टैंकर से तेलकटी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन लोग गिरफ्तार

एक तेल टैंकर, 27 ड्रम डीजल, आधा कटा हुआ ड्रम, तेल निकालने का पाइप, तीन मोबाइल भी किया जब्त

एसपी ने बिहपुर थाने में प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

पुलिस जिला नवगछिया , से इस वक्त बड़ी खबर यह है कि , नवगछिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है |

नवगछिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहपुर के एनएच 31 पर कुछ लोगों के द्वारा तेल के टैंकर से अवैध रूप से तेल चोरी करी जा रहा है ।

#अपराध,#नौगछिया पुलिस की कामयाबी

सुचना के आधार पर नवगछिया एसपी ने बिहपुर थानाध्यक्ष और झंडापुर थानाध्यक्ष को सत्यापन के लिए भेजा , दोनों थाना ने संयुक्त  रूप से छापेमारी कर NH31 के बगल में वोडाफोन मोबाइल टॉवर के सहोड़ी मोड़ के पास तेल टैंकर से तेल की चोरी कर बजार में बेचने वालों गिरोह का पर्दाफाश कर दिया |

 

बिहपुर थाना में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी की तेल टैंकर से तेलकटी किया जा रहा हैं। जिसको लेकर टीम गठित किया गया, टीम में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को कर्रवाई का निर्देश दिया गया

­

वही दोनों थानाध्यक्षों ने संयुक्त छापेमारी किया तो पुलिस के होश उड़ गये ।

मौके पर ही तीन व्यक्ति को टैंकलोरी से तेल निकालते रंगे हाथ पकड़ लीया गया ।

#अपराध,#नौगछिया पुलिस की कामयाबी #अपराध,#नौगछिया पुलिस की कामयाबी

और  एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, भागने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा हैं

इधर एसपी  सरोज ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति खंतर यादव साकिन मधुरापुर थाना भवानीपुर,

मोहम्मद इमरान साकिन राटन थाना गोगरी, खगड़िया

एवं धर्मेंद्र चौधरी साकिन कारीचक थाना मूफसील जिला बेगूसराय का रहने वाला है वही भागने वाला व्यक्ति मोहम्मद सोहेल साकिन राटन थाना गोगरी जिला खगड़िया का है ।

#अपराध,#नौगछिया पुलिस की कामयाबी

एक तेल टैंकर, 27 ड्रम डीजल लगभग 5400 लीटर, आधा कटा हुआ ड्रम, तेल निकालने का पाइप एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया गया हैं।

Leave a Comment