गोराडीह प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में प्रत्याशी रचना सिंह और समाजसेवियों द्वारा बांटी गई बाढ़ राहत

न जाने किसकी नजर लग गई  !

गंगा के बढ़ते जलस्तर और अतिशय वृष्टि के कारण फिर एक बार  फिर सूबे में भयावह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है |  उनमें से गोराडीह प्रखंड भी एक है | जहां पश्चिमी क्षेत्र के गांव में तत्कालिक रूप से बाढ़ का पानी घरों में घुस आया है, जिससे वहां की जनता में त्राहिमाम  कि स्थिति मची हुई है | लोगों के परेशानी के साथ-साथ जान माल का भी नुकसान हो रहा  है , इसी क्रम में गोराडीह पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र के समाजसेवी राजीव रंजन वहां के लोगों से मिले

 

उन्होंने देखा कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं बच्चे भूख से तिलमला रहे थे,  रहने को घर नहीं सोने को बिस्तर नहीं जीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है , इतनी विभक्त और मार्मिक दृश्य किसी के दिल को  झकझोर सकता है

समाजसेवी ने गोराडीह पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी  रचना सिंह के सौजन्य से उनके  समर्थकों के साथ, स्वयं की चेतना से सभी पीड़ितों की मदद के लिए 30 क्विंटल चुरा  और 2 क्विंटल गुड़ को छोटे से पैकेट में 2 किलो चूरा और 250 ग्राम गुड़ का वितरण लगभग पंद्रह सौ घरों में किया जा रहा है |

उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं,  हमारी जनता हमारा परिवार है ,जो हो सके सेवा के लिए अग्रसर रहेंगे ,बाढ़  जो नुकसान हुआ है उसकी उचित भरपाई के लिए जिलाधिकारी और संबंधित विभाग से विनम्र अपील भी करेंगे | इस आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहना ही हमारा नैतिक कर्तव्य है !

Leave a Comment