कद्दू के दामों में अचानक हुई वृद्धि | छठ पूजा नजदीक

भागलपुर :-

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है पूजा चार दिनों का होता है इसमें महिलाएं निर्जला 2 दिन व्रत करती हैं |  पहला दिन नहाए खाए से शुरू होकर कद्दू भात खाने का रिवाज है | कद्दू के दामों में बहुत ही ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है पर्व की शुरुआत कद्दू भात से ही होती है

अभी मार्केट में कद्दू की कीमत आसमान छू रही है जोकि विगत दो-तीन दिन पहले ₹15 से ₹20 थी |

कद्दू  |kaddu
कद्दू | kaddu

वही कद्दू अभी मार्केट में करीबन 80 से ₹100 रुपये तक की हो गई है |  दामों में वृद्धि होने का कारण जब हिंद बिहार के संवाददाता ने पूछा तो दुकानदारों ने कहा कि मैं तो पांच से ₹10 मुनाफे लेकर बेच रहा हूं दरअसल कद्दू यहां के खेत वाले अपने खेत में उपजाते थे  | इस बार बाढ़ के कारण सारे फसल लगभग नष्ट हो गए हैं |  तो इस समय कद्दू बाहर से आ रहा है जिस कारण से दामों में वृद्धि हो गई है |  उन्होंने बताया कि पर्व में अभी 1 से 2 दिन बाकी है |  अब आगे देखते है कि दामों में गिरावट आति है या वृद्धि होती है |

https://fb.watch/gpTZy_fkwb/

Leave a Comment