शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. राम प्रवेश सिंह मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिरुद्ध सिंह विशिष्ट अतिथि रहे

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुल गीत एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत किया गया

विशेष शिविर में संकल्प लेते हुए
विशेष शिविर में संकल्प लेते हुए

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष 24 सितंबर 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना एन एस एस की स्थापना इस आशय के साथ किया गया कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व चेतना स्व प्रेरित अनुशासन के साथ-साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो । उन्होंने कहा कि पहली बार किसी B.Ed कॉलेज द्वारा ऐसा विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है

विशेष शिविर में संकल्प लेती छात्राऐ
विशेष शिविर में संकल्प लेती छात्राऐ

मुख्य अतिथि डॉक्टर रामप्रवेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज के अंदर सामुदायिक भावना को जागृत करने का है। यह समाज के अंदर रहकर समाज में अपनी भूमिका निभाते हैं। एवं समाज के लोगों को जागरुक करने का कार्य करते हैं

विशेष शिविर में संकल्प लेते छात्र
विशेष शिविर में संकल्प लेते छात्र

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार पांडे ने की उन्होंने कहा कि हमारे यहां एनसीसी एवं एनएसएस ऐसे संगठन हैं, जो समाज से जुड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि यहां एनसीसी समाज के वाहय रूप से जुड़ा है ।वही एनएसएस समाज के आंतरिक रूप से जुड़ा है ।उन्होंने इस अवसर पर स्काउट गाइड की चर्चा करते हुए कहा जब बी.एड का पाठ्यक्रम 1 वर्ष का था तो उस समय स्काउट गाइड का कार्यक्रम संचालित होता था अब बी एड 2 वर्ष का हो गया है तो हम राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम संचालित करा रहे हैं ।

एनएसएस कि छात्राएं
एनएसएस कि छात्राएं

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय इकाई के 50 छात्र अध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे

Leave a Comment