:-वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों में उमड़ी आम जनों की
-बेलहर( बांका)
बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दिन करोना टीकाकरण लगवाने के लिए ग्रामीणों की संख्या काफी अधिक भीड़ देखा गया।
इस भीड़ को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी को काफी वैक्सीनेशन कराने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।आम जनों की एक लंबी कतार लगी है ।लोग वैक्सीन लेने के लिए इस गर्मियों में भी लाइन में खड़ी होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रही है ।
केंद्र में वैक्सीन लेने आए ग्रामीणों को करोना गाइडलाइन का पालन नही देखने को मिला ।वही किसी भी आम जनों के मुंह में मास्क भी नहीं पहने देखा गया। शायद करोना की तीसरी लहर आने की दावत दे रही है ।जानकारी के अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में 1000 वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। वहीं स्वास्थ्य कर्मी भी आम जनों के जेसा परेशान नजर आ रहे हैं ।बड़ी मशक्कत के साथ इस करोना वैक्सीन लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी है। जबकि पिछले दिन 500 से अधिक लोगों को वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वापस लौटना पड़ा था।