बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के किसानों और युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
दरअसल शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के नवगछिया स्थित साहू परबत्ता में 60किलो लीटर प्रति दिन की क्षमता वाले एथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन किया।
उद्योग मंत्री ने 2021 में जून महीने में इसकी घोषणा की थी। बिहार में चार प्लांट बनकर तैयार हैं।
सरकारी सहायता लगभग 88 करोड़ रुपए की मिलेगी। इसके लिए जबकि 200 लोगों को रोजगार भी मिलेगा । किसानों के उत्पाद मकई और कीमत को लेकर किचकिच में बिचौलिए से मुक्ति भी मिलेगी।
निदेशक प्रीतम साहू ने बताया कि 95 करोड़ का ये प्रोजेक्ट है। जनवरी 2023 में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में रोजगार की संभावनाएं बढ़ी है। खासकर उद्योग विभाग ने कई स्तर से रोजगार सृजन में नए अवसर दिए हैं बिहार में।