लोक आस्था का महापर्व छठ और माँ काली की प्रतिमाओं के विसर्जन घाटों का भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने किया निरीक्षण।
घाट की साफ सफाई व व्यवस्था को देख काफी खुश हुए।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करें ।
वहीं छठव्रतियों से अनुरोध कर यथासंभव अपने घरों में ही छठ व्रत करने की अपील कि हैं।
छठ घाटों पर अधिक भीड़ न लगावे ।
बच्चे एवं वृद्ध छठ घाट जाने से बचे।
मास्क लगाकर रहे तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें ।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने कहा
माँ काली की प्रतिमाओं का विषर्जन को लेकर तय रूटों में रैपिड एक्शन फ़ोर्स की तैनाती रहेगी व इलाके में सादे लिवास में पुलिस बल भ्रमणशील रहेंगे।
छठ घाटों पर भी पुलिस बलों की तैनाती रहेगी।
वही नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पूजा समिति के द्वारा माँ काली की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर तय किए गए रूट में कैम्प बनाया जायेगा ।
छठ घाट पर पर्याप्त रोशनी,माइकिंग,व साफ सफाई व ब्लीचिंग की छिड़काव की व्यवस्था होगी
कपड़ा बदलने के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा।
मौके पर नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव,नाथनगर थाना अध्य्क्ष मो सज्जाद हुसैन,नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के महामंत्री देवाशीष बनर्जी समेत शांति समिति के सदस्य व स्थानीय बुद्धिजीवी मौजूद थे।