धान बेचने वाले रैयत एवं गैर-रैयत किसानों के लिए आम सूचना

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग –   

आम सूचना

खरीफ विपणन मौसम , 2021 – 22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य के सहकारी संगठनों (पैक्स/ व्यापार मंडल ) को धान बेचने वाले रैयत एवं गैर रैयत किसानों से अनुरोध है कि वह अविलंब कृषि विभाग के पोर्टल

https://dbtagriculture bihar.gov.in

पर कृषि विभाग द्वारा दी गई पंजीयन संख्या के आधार पर लॉगिन करें तथा भूमि संबंधी एवं अन्य सभी अदयतन सूचनाओं को अंकित एवं सत्यापित करें ।

यह सत्यापन अनिवार्य है ।

इस प्रक्रिया को पूरा किए बिना धान की खरीद नहीं की जा सकेगी किसी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए दूरभाष संख्या 0612- 2506307 पर किसी दिन या समय पर संपर्क करें

 

                            सचिव

         खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  

                        बिहार पटना

 

Pr.no.07328(FOOD)2021-22

Leave a Comment