सैमसंग करेगी तमिलनाडु में 1000 करोड़ का निवेश, युवाओं के लिए खुलेंगे सैकड़ों रोजगार के अवसर

दुनिया की जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर प्लांट में 1000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। कुछ महीने पहले ही इस प्लांट में कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि और बेहतर कामकाजी माहौल की मांग को लेकर जोरदार हड़ताल की थी। अब इस बड़े निवेश के फैसले ने वहां नई ऊर्जा और संभावनाओं की लहर पैदा कर दी है। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री डॉ. टीआरबी राजा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस कदम से 100 से अधिक नई नौकरियां पैदा होंगी।

श्रीपेरुम्बुदुर का सैमसंग प्लांट भारत के प्रमुख उत्पादन केंद्रों में से एक है, जहां रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और टेलीविजन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाए जाते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में इसी प्लांट से करीब 1 लाख करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की बिक्री हुई थी। फिलहाल यहां 2,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और अब नए निवेश के चलते सैकड़ों और युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

तमिलनाडु आज देश का औद्योगिक हब बन चुका है। मई 2021 से मार्च 2025 के बीच राज्य ने 10.14 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया है, जिससे 32 लाख से ज्यादा नौकरियों का सृजन हुआ है। राज्य में 31,517 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मौजूद हैं, जो भारत में सबसे अधिक हैं। ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और टेक्निकल टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में भी तमिलनाडु की मजबूती लगातार बढ़ रही है।

कुछ महीने पहले हुए हड़ताल के बाद भी सैमसंग का यह बड़ा निवेश इस बात का संकेत है कि संवाद और सुधार से विकास के रास्ते खुलते हैं। यह तमिलनाडु के श्रमिकों की मेहनत और सरकार के भरोसे का परिणाम है। साथ ही, इससे भारत में विदेशी निवेशकों का विश्वास भी और मजबूत हुआ है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है।

Leave a Comment