व्हाट्सएप में आई तकनीकी खराबी, मैसेज भेजना हुआ मुश्किल
शनिवार शाम को व्हाट्सएप यूज़ करने वाले लाखों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। अचानक मैसेज भेजना बंद हो गया और स्टेटस अपडेट करना भी मुश्किल हो गया। Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 5:30 बजे तक 460 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सबसे ज़्यादा शिकायतें मैसेज न भेज पाने को लेकर थीं।
लॉगिन और स्टोरी में भी आई रुकावट
कई यूज़र्स ने यह भी बताया कि वे व्हाट्सएप में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे और न ही स्टोरी अपडेट हो रही थी। कुछ लोग तो यह सोचकर परेशान हो गए कि कहीं उनके मोबाइल या नेटवर्क में दिक्कत है, लेकिन यह परेशानी कई देशों में एक साथ देखने को मिली। व्हाट्सएप की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पहले भी ठप हुई थी सेवा, लगातार दोहराई जा रही समस्या
यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप की सेवाएं बंद हुई हों। फरवरी 28 को भी इसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी, जब दुनियाभर के हज़ारों यूज़र्स ने शिकायत की थी कि उनके मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे। भारत जैसे देश, जहां 53 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, वहां इस तरह की परेशानी बड़ा असर डालती है।
UPI एप्स भी हुए ठप, ट्रांजैक्शन पर असर
सिर्फ व्हाट्सएप ही नहीं, बल्कि डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm भी शनिवार को ठप हो गए। लोगों के पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहे थे, जिससे आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ। Downdetector के मुताबिक, भारत में 3,000 से ज़्यादा यूज़र्स ने UPI की शिकायतें कीं।
लगातार UPI सेवा में रुकावट से लोगों में गुस्सा
यह तीसरी बार है जब एक महीने के भीतर UPI सेवाएं बाधित हुई हैं। 2 अप्रैल को भी इसी तरह का आउटेज देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर लोग बार-बार आ रही इस परेशानी को लेकर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं। ऐसे में अब ज़रूरी है कि इन डिजिटल सेवाओं की स्थिरता को लेकर सख्त कदम उठाए जाएं।