जितिया व्रत | जीवित्पुत्रिका व्रत कब है, मुहूर्त जाने|jitiya vrat |

img 20220910 wa0000
Jitiya /jivitputrika vrat : हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल वर्ष यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है इसे जितिया जिउतिया जीवित्पुत्रिका पर्व जिउतिया व्रत के नाम से भी जानते हैं

पंडित संतोष मिश्र बताते हैं कि :- वहीं इस साल 18 सितंबर 2022 को यह व्रत रखा जाएगा इस व्रत में माय पूरा दिन निर्जल यानी निर्जला व्रत करती हैं अपने बच्चों की लंबी उम्र बेहतर भविष्य दीर्घायु एवं स्वास्थ्य उत्तम रहने हेतु अच्छे भविष्य की कामना के लिए स्त्रियां माँ निर्जला व्रत करती हैं |

हिंदू पंचांग के अनुसार 17 सितंबर को दोपहर 2:14 पर अष्टमी तिथि प्रारंभ हो रही है |

18 सितंबर को दोपहर 4:32 पर समाप्त होगी

उदया तिथि के अनुसार जीवित्पुत्रिका व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा वहीं 19 सितंबर को सुबह 6:10 के बाद व्रत पारण कर सकते हैं |

जितिया व्रत की शुरुआत नहाए खाए से होती है इस साल 17 सितंबर 2022 शनिवार को नहाए खाए होगा 18 सितंबर 2022 रविवार को निर्जला व्रत रखा जाएगा वहीं 19 सितंबर को सूर्य उदय के बाद व्रत का पारण किया जाएगा |

निर्माता संघ का धरना प्रदर्शन |Bricks manufacturers | GST |

img 20220908 wa0004

भागलपुर ईट निर्माता संघ ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय परिसर में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Bihar : भागलपुर :- भारतीय ईट निर्माता महासंघ एवं बिहार ईंट निर्माता संघ के आवाहन पर भागलपुर ईट निर्माता संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन

भागलपुर समाहरणालय परिसर में किया गया ,

आपको बता दें कि इनलोगों की मांग है कि जीएसटी GST में जो बढ़ोतरी की गई है उसमें कमी लायी जाए । Bricks ईंट का सरकारी दर में बढ़ोतरी की जाए | कोयला के बढ़ते दामों पर अंकुश लगाया जाए |

साथ ही प्रदर्शनकारियों की मांग है | सरकारी कार्यों में लाल ईट पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए

और जल फ्लावर मोईन या तालाब नहर एवं नदियों के गाद की निकासी के  लिए  निर्माताओं को मिट्टी उपलब्ध कराया जाए

साथ ही कई अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया ।

भागलपुर Bricks ईंट निर्माता संघ के प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अभी तो ईंट के बिक्री पर रोक लगा दी गयी है

हमलोग ईंट नही बेच रहे हैं । अगर हमलोगों की सारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो,  यह एक दिवसीय धरना बड़ा रूप लेगा और हम लोग विशाल प्रदर्शन करेंगे ।

अमित कुमार ईट विक्रेता

यह जानकारी:_ धरना में आए

अमित कुमार कटारका  Bricks ईंट संघ के जिला महासचिव  ने  दिया