Flipkart delivery boy को मेंहँगा पर शादी |

घर के बार भोड़
डिलीवरी बॉय की माँ
डिलीवरी बॉय की माँ

भागलपुर| हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरवपुर में एक युवक को प्रेम प्रसंग विवाह करना महंगा पड़ गया, दरअसल मृतक के मां के कथननुसार शादी के बाद मृतक की पत्नी जमीन में हिस्सा मांग रही थी, जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होते रहता था, मृतक के मां ने बताया की मेरा बेटे ने प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर मृतक की पत्नी आए दिन घर में जमीन को लेकर विवाद करती रहती थी, नहीं देने पर कई बार जान मारने का भी प्रयास किया गया था, हालांकि मृतक के पत्नी पर मृतक की मां आरोप लगा रही है कि जमीन नहीं देने को लेकर उसके बेटे की हत्या बहू के भाई ने कर दिया है, यह घटना सुबह तकरीबन 07 से 08 के बीच की है।इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़मार कर रोने लगी, बताया जा रहा है कि पहले किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया, और उनको सुनसान बहियार में बेरहमी तरीके से पीटकर पहले उसे घायल किया,

घर के बार भोड़

घर के बार भीड़

फिर गला रेतकर हाथ पैर भी धारदार हथियार से काट दिया, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों ने जब बहियार में लहूलुहान शव को देखा तो इनकी सूचना परिजनों को दी।परिजन घटनास्थल पर पहुंची और इनकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, हबीबपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी अपने दल वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि इस मोबाइल के जरिए इस केस का खुलासा हो पाएगा।कयास लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या एक बगीचे में कर शव को बाहर फेंक दिया है, जिस जगह हत्या हुई है उस जगह पुलिस ने दो जोडी चप्पल भी बरामद किया है। घटनास्थल पर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने भी पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और कहा जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा। मृतक युवक की पहचान रंजीत यादव के 32 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में हुई है, यह फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम किया करता था। मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी, दो बच्चे भी है, हालांकि घटना के बाद परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है !

वही सबसे अहम बातें एक और सामने आ रही है कि अजीत यादव के हत्या के बाद भैरोपुर निवासी दिलीप मंडल के पुत्र दयानंद कुमार को अपराधियों ने अपने साथ लेकर कहीं चले गए हैं जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसको लेकर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि छापेमारी जारी है, जल्द केस का पर्दाफाश होगा और अपराधियों को सजा मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेन रोक कर दो करोड़ का सोना लूटा |

img 20220625 wa0027

 

नवगछिया :-  कटिहार बरौनी रेल  खंड पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यापारी से  लगभग दो करोड़ (20000000) की मूल्य के सोने की लूट हो गई। नवगछिया रेल  थाना अंतर्गत और बखरी स्टेशन के बीच लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।  स्वर्ण व्यापारी मधेपुरा जिला का बताया जा रहा है बताया जा रहा है।      व्यवसाई लगभग 2 किलो सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे

बताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गए हालांकि लूट की घटना को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं ।

वही रेल के एसपी संजय भारती डीएसपी कुमार देवेंद्र नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल कुमार जीआरपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर कैंप कर छानबीन कर रहे हैं । वहीं घटना के बाद हड़कंप मच गया है स्वर्ण व्यवसाई के बीच घटना को लेकर दहशत पैदा हो गया है।

भागलपुर में हुई 20kg चाँदी लूट ।देखे vedio

https://youtu.be/lLtykArZapA

 

मैराथन में मिताली ने लहराया परचम।Marathon runner Mitali

img 20220622 wa0008

 

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है |

अपने काम में दक्ष होने के साथ यहां के लोग शारीरिक मेहनत करते भी नही थकते। खेल कर देश के लिए मेडल लाना हो या पढ़ कर देशसेवा करनी हो बिहारियो ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। पिछले हफ्ते गुजरात के बड़ौदा में आयोजित नेशनल ओपेन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के भागलपुर जिला की मिताली तिवारी ने 2000 व 1500 मीटर रेस में एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया, इससे पहले भी मिताली ने अन्य कई मैराथन में अपना परचम लहराया है ।

मिताली तिवारी । mitali tiwari
मिताली तिवारी । mitali tiwari |Marathon runner

वही मिताली ने बताया की उन्होंने 40- 45 वर्षीय महिला वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीता। वो देश के लिए राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लाना चाहती है जिसके लिए उनकी तैयारी जारी है। बता दें कि मिताली एक एथलीट के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट भी है, उनके पति डाक्टर बी एन तिवारी दिल्ली स्थित रेलवे अस्पताल में सीनियर सर्जन है और दोनो मिलकर बिहार के युवाओं एव महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ते हैं

Watching vedio

https://youtu.be/vzrXqde6uac