सहकारिता मंत्रालय
मोदी सरकार ने एक नए मंत्रालय ‘ सहकारिता मंत्रालय ‘ का गठन किया है ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नवगठित सहकारिता मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है ।
कहा गया है कि मोदी सरकार ने सहकार से समृद्धि ‘ के सपने को साकार करने के लिए यह ऐतिहासिक कदम उठाया है ।
नया सहकारिता मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक , कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा
यह मंत्रालय ‘ सहकार से समृद्धि ‘ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बनाया गया है ।
यह मंत्रालय सहकारिताओं ( Co-operative ) के लिए व्यापार करने में आसानी के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बहु – राज्य सहकारी समितियो के विकास को सक्षम बनाने के लिए काम करेगा ।
इस मंत्रालय के बनने से अब केंद्र सरकार के कुल 41 मंत्रालय हो गए हैं
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार किया गया । राष्ट्रपति भवन में 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई । पीएम मोदी की नई टीम में जहाँ कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया असम में जीत हासिल करने के बावजूद दोबारा सीएम नहीं बनाए गए । सर्बानंद सोनेवाल से लेकर दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी को जगह दी गई है । अरुणाचल प्रदेश से आने वाले किरेन रिजीजू एक बार फिर ‘ टीम मोदी ‘ का हिस्सा होंगे वहीं , जेडीयू एलजेपी अपना दल जैसे सहयोगी दलों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है
मंत्रिमंडल इस प्रकार हैं –
- राजनाथ सिंह :- रक्षा मंत्री
- अमित शाह :- गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
- नितिन जयराम गडकरी :- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
- निर्मला सीतारमण :– वित्त मंत्री और कॉरपोरेट मामलों के मंत्री
- नरेंद्र सिंह तोमर :- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री
- डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर :-विदेश मंत्री
- अर्जुन मुंडा :- जनजातीय मामलों के मंत्री
- स्मृति जुबिन ईरानी :- महिला एवं बाल विकास मंत्री
- पीयूष गोयल :- वाणिज्य और उद्योग मंत्री , उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और कपड़ा मंत्री
- धर्मेंद्र प्रधान :- शिक्षा मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री
- प्रहलाद जोशी :- संसदीय कार्य मंत्री, कोयला मंत्री ,और खान मंत्री
- नारायण तातू राणे :- सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
- सर्वानंद सोनेवाल :- बंदरगाह जहाजरानी और जल मार्ग मंत्री,आयुष मंत्री
- मुख्तार अब्बास नकवी :- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
- वीरेंद्र कुमार :- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
- गिरिराज सिंह :- ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज मंत्री
- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया :- नागरिक उड्डयन मंत्री
- रामचंद्र प्रसाद सिंह :- इस्पात मंत्री
- अश्वनी वैष्णव :- रेल मंत्री संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
- पशुपति कुमार पारस :- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
- गजेंद्र सिंह शेखावत :- जल शक्ति
- किरण रिजिजू :- कानून और न्याय मंत्री
- राजकुमार सिंह :– विद्युत मंत्री और ऊर्जा मंत्री
- हरदीप सिंह पुरी :- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री
- मनसुख मंंडाबिया :- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री
- भूपेंद्र यादव :– पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और श्रम और रोजगार मंत्री
- महेंद्र नाथ पांडे :- भारी उद्योग मंत्री
- पुरुषोत्तम रुपाला :- मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्री
- जी किशन रेड्डी :- संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री, और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री
- अनुराग सिंह ठाकुर :- सूचना और प्रसारण मंत्री , युवा मामले और खेल मंत्री