स्मरणीय तथ्य
20 सितंबर 2021 को राज्य खाद्द सुरक्षा सूचकांक ,20-21 (स्टेट फूड सेफ्टी इंडेक्स 2020-21) जारी किया गया ।
वर्ष 20-21 के सूचकांक में देश के 36 राज्यों /संघ. राज्यक्षेत्रों को शामिल किया गया है ।
100अंकों में कुल प्राप्तांक के आधार पर शीर्ष तीन बड़े राज्य हैं
- गुजरात वाटर
- केरल 70
- तमिलनाडु 60
छोटे राज्यों में शीर्ष तीन
गोवा 63
मेघालय 53
मणिपुर 46
संघ राज्य क्षेत्रों में शीर्ष तीन
जम्मू और कश्मीर 67
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 61
दिल्ली 58
सूचकांक में सबसे निम्न स्थान प्राप्त करने वाले राज्यक्षेत्र
मिजोरम -(छोटे राज्यों में 8वा स्थान)
बिहार -(बड़े राज्यों में 20वा स्थान)
लक्ष्यदीप (संघ राज्य क्षेत्रों में 8वां स्थान )
इस सूचकांक में बड़े राज्यों में उत्तर ( प्रदेशप्राप्तांक:59) ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
रेल कौशल विकास योजना भारत के बेरोजगार युवाओं की रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक “कौशल विकास योजना” (RKVY )की शुरुआत की गई ।
स्मरणीय तथ्य
17 सितंबर 2021 को रेल संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा’ रेल कौशल ‘ (RKVY) केई शुरुआत की गई ।
यह योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY ) के तत्वधान में प्रारंभ की गई है ।
इस योजना के तहत 3 वर्ष की अवधि में 50000 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
प्रारंभ में 1000 युवाओं /उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत प्रशिक्षण को प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण के अतिरिक्त होगा
यह प्रशिक्षण चार ट्रेडों यथा ,इलेक्ट्रिशियन ,वेल्डर ,मशीनिस्ट और फिटर में प्रदान किया जाएगा।
इसमें 100 घंटे का बुनियादी प्रशिक्षण शामिल होगा
क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार , क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाई द्वारा अन्य ट्रेडों मैं प्रशिक्षण कार्यक्रम जोड़ा जाएगा।
प्रशिक्षण नि:शुल्क होगा । प्रशिक्षण हेतु पात्रों का चयन मैट्रिक में प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा
इस प्रशिक्षण हेतु 18-35 आयु वर्ग के उम्मीदवार पात्र होंगे।
इस योजना के लिए नोडल एजेंसी बनारस लोकोमोटिव वर्क्स हैं
प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान( नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्टेशन इंस्टीट्यूट )द्वारा आवंटित ट्रेड में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
उपर्युक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य देशभर में 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों को चिन्हित किया गया है