शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गीता जयंती मनाई गई

 

पुरणमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी चम्पानगर में गीता पखवाडा के तहत गीता जयंति मनाई गई।

 

भागलपुर : चम्पानगर :  गीता जयंती के अवसर पर टी एम बी यू भागलपुर के कुलपति के पूर्व निजी सलाहकार तथा प्रख्यात धर्मोपदेशक डा० मथुरा दुबे का प्रवचन तथा श्लोक प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुआ।

डा० दुबे जी ने बताया कि श्री मद्भगवत गीता मानव के सफल जीवन हेतु सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुस्तक हैं। इसमें शिक्षक एवं विद्यार्थी के विषय में बहुत कुछ कहा गया है।

गीता पाठ सुनाती छात्रा
गीता पाठ सुनाती छात्रा

विवेक ही ज्ञान का मूल है तथा अनासक्ति से विवेक की प्राप्ति होती है। योग एवं क्षेम हमारे जीवन का मूल हैं। गीता धैर्य संयम एवं क्षमा मार्ग दिखाती हैं।

गीता जयंती समारोह

गीता मनुष्य के पुरूषार्थ को विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करने का साधन बतलाती हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष प्रो० ब्रजभूषण तिवारी एवं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव डा० अमिताभ चक्रवर्ती की गरिमापूर्ण उपस्थिति थी।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजित पांडेय
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजित पांडेय

महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अजीत कुमार पांडे जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा बताया कि गीता पाठ से मन, आत्मा एवं शरीर की शुद्धि होती हैं।
सभा में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

गीता पाठ करते
गीता पाठ करते

सभा का संचालन श्री राजीव शुक्ल ने, पूजन डा० शैलेश मिश्र तथा अनुशासन का कार्य डा० अजीत कुमार दुबे, श्री प्रकाश लाल जयसवाल, श्री राकेश पाल, डा० रौशन सिन्हा, डा० गौरी शंकर मिश्र, श्री हरेन्द पाण्डेय जी ने किया।

Leave a Comment