समाज में शिक्षा की “लौ” जगाने और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरुओं को भारतीय स्टेट बैंक
शिक्षक दिवस के अवसर पर अभिनंदन और शत-शत नमन करता है।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय भागलपुर । के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार बरियार ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जाने-माने प्रतिष्ठित शिक्षकगण
उदित नारायण यादव , प्रफुल्ल चंद्र कुमार बाजी, डॉ विश्वनाथ मांझी, जय प्रकाश मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह तथा भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज के सुदृढ़ निर्माण में शिक्षकों का अमूल्य योगदान होता है । शिक्षक देश का भावी निर्माता है । और उनके बिना राष्ट्र गूंगा और बहरा के समान हो जाएगा । एक सशक्त भारत के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले विभूतियों का आदर एवं सम्मान करके आज,भारतीय स्टेट बैंक अपने आपको गौरवान्वित ममहसूस कर रहा है । साथ ही बताया कि , भारतीय स्टेट बैंक जन जन का बैंक है । एवम गुणवत्ता सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों के लिए भारतीय स्टेट बैंक सर्वप्रिय बैंक है।