भागलपुर जिले के प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केंद्र पर सहयोग कार्य में लगाए जाने की मांग को लेकर की बैठक
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्कूल के प्रांगण में डॉक्टर प्रणव प्रकाश । जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय प्रभारी ग्रामीण चिकित्सक संघ ,की अध्यक्षता में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा बैठक कि गई । बैठक में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जिलाधिकारी भागलपुर, असैनिक शल्य चिकित्सा चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर , से मांग किया गया कि जिस प्रकार से सुल्तानगंज के रेफरल हॉस्पिटल में, ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य मे लगाया गया है ।उसी प्रकार भागलपुर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं उपकेंद्रों में हम ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में लगाया जाय । एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अन्य कार्यक्रम में भी हम लोगो से सहयोग ली जाय ।ग्रामीण चिकित्सक स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार को भरपूर सहयोग करेगी। इस अवसर पर संघ के सचिव आनंदी प्रसाद सिंह डॉ.तुलसी मंडल ,डॉक्टर गोपाल कुमार ,अलख निरंजन ,संजय कुमार , मुनाजिर अंसारी , राजेश कुमार ,राजकुमार शर्मा, सुधीर रंजन, मृत्युंजय कुमार , रामस्वरूप भारती, अशोक शिकदार ,रंजन कुमार , लाल बहादुर सिंह , पंकज कुमार सिंह , चंद्रशेखर ,रामप्रवेश कुमार ,मोहम्मद अब्दुल्ला , चंद्र किशोर सिंह संजीव कुमार शाह, मोहम्मद सईम उद्दीन एवं जिले के तमाम प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे