मकंदपुर के 2 छात्रों का चयन इंस्पायर्ड अवार्ड में हुआ ।
भागलपुर नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रन्नुचक मकंदपुर प्लस टू हाई स्कूल के दो छात्रो का चयन इंस्पायर अवार्डके लिए हुआ ।
राज कुमार और केशव चौधरी दोनों छात्र अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता है।
केशव चौधरी ने भूकंप सूचक यंत्र बनाया ।
उस यंत्र का काम भूकंप आने पर अलार्म बजता है।
राजा चौधरी ने एलइडी फैन बनाया। दोनो का चयन होने पर प्रोजेक्ट को लेकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से ₹10000 पुरस्कार दिया गया।
दोनों छात्रों ने कहा कि यह प्रोजेक्ट नोडल शिक्षक विभा चौधरी के निर्देशन में बनाया गया है । इसके बाद प्रोजेक्ट ब्यौरा इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए भेजा गया । जहाँ उन दोनों के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली और उसका चयन हो गया ।
आपको बता दे कि राजा और केशव वैज्ञानिक बनना चाहता है। दोनो छात्र समान्य परिवार से है।
और केशव के पिता दिल्ली में प्राइवेट जॉब कर बच्चे को पढ़ाते है।