कोविड टीकाकरण महाअभियान में उमड़ी लोगों की भीड़
*पंजवारा/ बांका
राज्य भर में मंगलवार को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के 35 जगहों पर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर वैक्सीन की खुराक ली। पंजवारा पंचायत अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में
200 लाभुकों को एएनएम एलिस मुर्मू एवम प्रोन्नत मध्य विद्यालय गोविंदपुर में 100 लाभुकों को एएनएम मेरी अन्ना हांसदा , प्राथमिक विद्यालय माराटीकर में 100 लाभुकों को एएनएम सविता कुमारी ने वैक्सीन की खुराक दी ।
इस मौके पर वैक्सीनेशन केंद्रों पर राजकीय मध्य विद्यालय पंजवारा के प्रधानाध्यापक राज किशोर कुमार शिक्षक मोहम्मद अहमद हुसैन, शंभू रजक, बीएलओ आभा कुमारी पंजवारा पंचायत के आवास सहायक दीपक कुमार ,अमर कुमार सहित जीविका कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी दीदी , आशा दीदी सहित अन्य मौजूद रहे ।