9
परिवार नियोजन कराने आई महिलाओं का टुटा सब्र का बांध जमकर किया हंगामा ।
जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 दिनों से परिवार नियोजन कराने आई महिलाओं का सब्र का बांध गुरुवार को टुटा। ऑपरेशन कराने आई महिलाओं ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर हंगामा किया। 13 सितंबर से 25 सितंबर तक परिवार नियोजन कल्याण पखवाड़ा चल रहा है। जिसमें महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराना था। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
परंतु जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले सोमवार से आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन अंतर्गत ऑपरेशन करने के लिए लाया जा रहा है। लेकिन यहां प्रतिदिन शाम तक इंतजार करवाया जाता है। और शाम होने के बाद कल आने का आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया पिछले 4 दिनों से चल रहा है। बता दें कि महिलाएं ऑपरेशन के लिए घर से भुखी आती है । और सारा दिन परिवार नियोजन ऑपरेशन के इंतजार में भुखी रहकर वापस लौट जाती है। इसको लेकर आशा कार्यकर्ता एवं परिवार नियोजन कराने आई महिलाओं का गुरुवार को सब्र का बांध टूट गया और जमकर हंगामा करने लगी। इसको लेकर परिवार नियोजन कराने पहुंची सैनो गांव की कुंती देवी, चांदपुर गांव की प्रीति देवी, पिस्ता गांव के गुंजा कुमारी ,हरचंडी गांव की सविता देवी, मंहमोदाचक की कंचन देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि हम लोग पिछले 4 दिन से प्रतिदिन भूखे प्यासे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे हैं ।और प्रतिदिन हम लोगों को दिन भर भूखे प्यासे रहने के बाद शाम को वापस घर लौटा दिया जाता है। मोदीपुर के प्रियंका देवी ने बताया कि मैं 7 दिन की प्रसूता हुं ।
मुझे 7 दिन का बच्चा है। मैं भी पिछले 2 दिन से भूखे अस्पताल परिवार नियोजन के ऑपरेशन के लिए आती हूं। और दो दिनो से दिन भर भूखे रहकर घर वापस लौट जाती है। वही आशा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया ।आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है , कि हमलोगों एवं लाभार्थी को भी पिछले 2 साल से प्रोत्साहन राशि पैसा नहीं मिल रहा है । आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए यह भी कहा । जब तक हम लोगों को प्रोत्साहन की राशि नहीं मिलेगी । तब तक हम लोग वैक्सीनेशन का भी काम नहीं करेंगे आशा कार्यकर्ता जैसे कि अनीता देवी, मानवी कुमारी, रेखा देवी, प्रीति देवी, बंदना देवी , रीना देवी , कृष्णा देवी, इंदु देवी , हेमा देवी , सीता देवी , श्वेता कुमारी , किरण कुमारी, सुलेखा कुमारी, अंजू देवी , माला देवी, गीता देवी , बेबी देवी , नूतन देवी , निर्मला देवी , रेशमा खातून , संजू कुमारी, हेमलता देवी, शबाना खातून एवं नुसरत खातून मौके पर उपस्थित थी।