जोहान्सबर्ग के नॉर्थराइडिंग में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। यह मंदिर दक्षिणी गोलार्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर बीएपीएस के वैश्विक आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामीमहाराज के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा हुई।
बीएपीएस द्वारा 12 दिवसीय होप एंड यूनिटी फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें भारतीय और अफ्रीकी परंपराओं के गहरे संबंधों को दिखाया जाएगा। 5.9 हेक्टेयर में फैला यह मंदिर न केवल हिंदू धर्म और आध्यात्मिकता का प्रतीक है बल्कि कई धर्मों के बीच संवाद को भी बढ़ावा देता है। इसके निर्माण में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने समर्पण के साथ योगदान दिया है।