अपना ही आशियाना तोड़ने को लोग हो रहे बेबस। koshi

screenshot 20220703 143136 gallery

भागलपुर कोशी नदी ने बरपाया कहर, कई घर हुए जलमग्न ।

 

भागलपुर नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुई है।

बाढ़ में टुटता आशियाना
बाढ़ में टुटता आशियाना

पिछले साल ही हुषण बेगम ने अपना घर बनाया था। लेकिन साल भर के बाद ही उन्हें अपना आशियाना अपने हाथों से तोड़ना पड़ा है, महिलाओं की आंखों में आंसू है और अपना आशियाना तोड़ कर रो रही हैं।

कोशी का कहर
कोशी का कहर

इन लोगों का कहना है कि कुछ ईट बच जाएगा तो राहत होगी। वहीं लोगों का आरोप है कि अभी तक ना तो प्रशासन देखने आया और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इनका हाल लेने आया है। मुसीबत की इस घड़ी में किसी प्रकार जिंदगी की जद्दोजहद खुद लड़ रहे हैं।

Vedio ke liye link

 https://youtu.be/n7Iykmj-Sts

बाहर चलते बाइक सवार को पैर में लगी गोली

screenshot 20220702 170621 whatsapp

 

भागलपुर में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली , गंभीर रूप से घायल |

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर नाथबाबा स्थान के समीप देर रात बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, घटना युवक के बाएं घुटने में गोली लगी है जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है परिजनों को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका चल रहा है, घायल युवक की पहचान कासिमपुर गांव निवासी विजय दास के (17) वर्षीय पुत्र जादू कुमार दास के रूप में हुई है

पैर में लगी गोली
पैर में लगी गोली

, इधर जादू की हालत गंभीर को देख डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, घटना के बाबत बताया जा रहा है कि के मंदिर में बैठा था, इसी दौरान हथियार से लैस तीन बदमाश आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, गोलीबारी की आवाज आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गया, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची जहां पर घायल युवक की बयान पर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है !

दिव्यांग युवक ने की खुदख़ुशी

आत्महत्या

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुर्खिकल स्थित वार्ड संख्या 26 में शनिवार को पीजी विभाग के दिव्यांग युवक ने खुदकुशी कर ली।

मृतक यूवक का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है और वह विगत दस वर्षो से सुर्खिकल इलाके में रहकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में हिस्टरी ऑनर्स की पढाई कर रहा था। वहीं मामले को लेकर मृतक के मकानमालिक जोनार्धन मंडल ने बताया की संतोष एक साफ छवि का लड़का था और उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह विगत दो वर्षों से अपने मामा के साथ उनके घर किराए पर रह रहा था मकान मालिक की माने तो उन्होंने संतोष को बुधवार की सुबह ही देखा था ।

आत्महत्या
आत्महत्या

जिसके बाद उसके कमरे को अंदर बंद पाया उन्होंने बताया की संतोष काफी लंबे समय से परेशान सा रहता था हालांकि उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। मकान मालिक ने कहा कि शनिवार की सुबह जब कमरे से लाश की दुर्गंध आई तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया सूचना मिलने पर बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने कमरे खिड़की खोल कर देखा तो शव फंदे से लटका हुआ था बताया यह भी जा रहा है कि संतोष ने 2 दिन पहले आत्महत्या की होगी जिसके कारण शव धीरे धीरे सड़ने लगा था। वहीं संतोष के आत्महत्या का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Flipkart delivery boy को मेंहँगा पर शादी |

घर के बार भोड़
डिलीवरी बॉय की माँ
डिलीवरी बॉय की माँ

भागलपुर| हबीबपुर थाना क्षेत्र के भैरवपुर में एक युवक को प्रेम प्रसंग विवाह करना महंगा पड़ गया, दरअसल मृतक के मां के कथननुसार शादी के बाद मृतक की पत्नी जमीन में हिस्सा मांग रही थी, जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होते रहता था, मृतक के मां ने बताया की मेरा बेटे ने प्रेम विवाह किया था जिसको लेकर मृतक की पत्नी आए दिन घर में जमीन को लेकर विवाद करती रहती थी, नहीं देने पर कई बार जान मारने का भी प्रयास किया गया था, हालांकि मृतक के पत्नी पर मृतक की मां आरोप लगा रही है कि जमीन नहीं देने को लेकर उसके बेटे की हत्या बहू के भाई ने कर दिया है, यह घटना सुबह तकरीबन 07 से 08 के बीच की है।इधर घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़मार कर रोने लगी, बताया जा रहा है कि पहले किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया, और उनको सुनसान बहियार में बेरहमी तरीके से पीटकर पहले उसे घायल किया,

घर के बार भोड़

घर के बार भीड़

फिर गला रेतकर हाथ पैर भी धारदार हथियार से काट दिया, जिससे कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों ने जब बहियार में लहूलुहान शव को देखा तो इनकी सूचना परिजनों को दी।परिजन घटनास्थल पर पहुंची और इनकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, हबीबपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी अपने दल वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। उम्मीद जताया जा रहा है कि इस मोबाइल के जरिए इस केस का खुलासा हो पाएगा।कयास लगाया जा रहा है कि उनकी हत्या एक बगीचे में कर शव को बाहर फेंक दिया है, जिस जगह हत्या हुई है उस जगह पुलिस ने दो जोडी चप्पल भी बरामद किया है। घटनास्थल पर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने भी पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया और कहा जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा। मृतक युवक की पहचान रंजीत यादव के 32 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में हुई है, यह फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम किया करता था। मृतक की शादी 4 साल पहले हुई थी, दो बच्चे भी है, हालांकि घटना के बाद परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है !

वही सबसे अहम बातें एक और सामने आ रही है कि अजीत यादव के हत्या के बाद भैरोपुर निवासी दिलीप मंडल के पुत्र दयानंद कुमार को अपराधियों ने अपने साथ लेकर कहीं चले गए हैं जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसको लेकर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि छापेमारी जारी है, जल्द केस का पर्दाफाश होगा और अपराधियों को सजा मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेन रोक कर दो करोड़ का सोना लूटा |

img 20220625 wa0027

 

नवगछिया :-  कटिहार बरौनी रेल  खंड पर हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यापारी से  लगभग दो करोड़ (20000000) की मूल्य के सोने की लूट हो गई। नवगछिया रेल  थाना अंतर्गत और बखरी स्टेशन के बीच लूट की घटना को अंजाम दिया गया ।  स्वर्ण व्यापारी मधेपुरा जिला का बताया जा रहा है बताया जा रहा है।      व्यवसाई लगभग 2 किलो सोना सियालदह से मधेपुरा ले जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया और कटिहार जिले की पुलिस रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे

बताया जा रहा है कि एसी कोच में लूट के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया मौके पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए निकल गए हालांकि लूट की घटना को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं ।

वही रेल के एसपी संजय भारती डीएसपी कुमार देवेंद्र नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल कुमार जीआरपी प्रभारी सहित कई अधिकारी मौके पर कैंप कर छानबीन कर रहे हैं । वहीं घटना के बाद हड़कंप मच गया है स्वर्ण व्यवसाई के बीच घटना को लेकर दहशत पैदा हो गया है।

भागलपुर में हुई 20kg चाँदी लूट ।देखे vedio

https://youtu.be/lLtykArZapA

 

मैराथन में मिताली ने लहराया परचम।Marathon runner Mitali

img 20220622 wa0008

 

बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है |

अपने काम में दक्ष होने के साथ यहां के लोग शारीरिक मेहनत करते भी नही थकते। खेल कर देश के लिए मेडल लाना हो या पढ़ कर देशसेवा करनी हो बिहारियो ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। पिछले हफ्ते गुजरात के बड़ौदा में आयोजित नेशनल ओपेन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिहार के भागलपुर जिला की मिताली तिवारी ने 2000 व 1500 मीटर रेस में एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल पर अपना कब्जा जमाया, इससे पहले भी मिताली ने अन्य कई मैराथन में अपना परचम लहराया है ।

मिताली तिवारी । mitali tiwari
मिताली तिवारी । mitali tiwari |Marathon runner

वही मिताली ने बताया की उन्होंने 40- 45 वर्षीय महिला वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीता। वो देश के लिए राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड लाना चाहती है जिसके लिए उनकी तैयारी जारी है। बता दें कि मिताली एक एथलीट के साथ साथ फिजियोथेरेपिस्ट भी है, उनके पति डाक्टर बी एन तिवारी दिल्ली स्थित रेलवे अस्पताल में सीनियर सर्जन है और दोनो मिलकर बिहार के युवाओं एव महिलाओं को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ते हैं

Watching vedio

https://youtu.be/vzrXqde6uac

Air Force Vacancies | इंडियन एयरफोर्स में 317 पदों की रिक्तयाँ

img 20220530 wa0000

इंडियन एयरफोर्स /Air Force / में 317 पदों की निकली वैकेंसी ।

इंडियन एयर फोर्स /Air Force / ने AFCAT 02/ 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है|

इसके जरिए 317 रिक्त पदों को भरा जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता।/Air Force /

मान्यता प्राप्त संस्थानों से B.tec/ B.e/12वीं/ की डिग्री हासिल की हो|

संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं |

उम्मीदवार की आयु सीमा के बारे में जाने।/Air Force /

फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी जाने ।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 देना होगा |
जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी

एनसीसी विशेष प्रविष्ट और मौसम विज्ञान के लिए कोई शुल्क नहीं भरना होगा

आवेदन शुल्क कोई नगद या चेक या डिमांड ड्राफ्ट डीडी के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा

उम्मीदवारों को पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट भी से भी गुजरना होगा / देना होगा।

वेतनमान राशि के बारे में जाने ।/Air Force /

इन पदों के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56100 से ₹1,77,500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा ।

इच्छुक उम्मीदवार के लिए आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट

https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के माध्यम से आखरी तारीख 30 June 2022 से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं |

चयन की प्रक्रिया के बारे में जाने ।/Air Force /

चयन ऑफलाइन परीक्षा , शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा ।
चयनित उम्मीदवारों को जुलाई के 2023 के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण
ट्रेनिंग वायु सेना अकादमी डूंडीगल हैदराबाद में दिया जाएगा |/Air Force /

 

https://youtube.com/channel/UCsQk8U4RKJfbUNsJqqXvGmQ

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक |BPSC Exam|

Bpsc,Exam,2022,May

08 मई को आयोजित होने वाली बीपीएससी की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

भागलपुर :- 8 मई रविवार को आयोजित होने वाली बीपीएससी /BPSC  परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में कई अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिसमें बीपीएससी /BPSC परीक्षा को शांति पूर्ण तरीके से कराने को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई । BPSC/ बीपीएससी की आयोजित परीक्षा रविवार 8 मई को सुनिश्चित है, जिसमें 55 केंद्रों पर 27 हजार परीक्षार्थी उपस्थित होंगे। जिसको लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी कर ली गई है |

दंडाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।इस बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे डीडीसी प्रतिभा रानी ,एसडीएम धनंजय कुमार, डीटीओ परवेज अख्तर, डीएसपी प्रकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे सभी थानों के थानाध्यक्ष एवं सभी 55 केंद्रों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

LIC Privatization | Lic निजीकरण के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन |

img 20220504 wa0001

LIC के निजीकरण के खिलाफ तिलकामांझी चौंक पर ऐक्टू ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी का फूंका गया पुतला

 

भागलपुर :-LIC में निजीकरण की प्रक्रिया शुरु किए जाने के खिलाफ स्थानीय तिलकामांझी चौक पर ऐक्टू ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार लगातार हर विभागों का निजीकरण कर रही है यह कतई ठीक नहीं साथ ही साथ समाज में सांप्रदायिक विद्वेष का जहर घोल कर आम लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।

AICCTU कार्यकर्ता
AICCTU कार्यकर्ता

मजदूर हित के कानून को खत्म कर कारपोरेट पक्षीय लेबर कोर्ट बना लागू किया जा रहा है। रोजगार छीना जा रहा है ,महंगाई बेरोजगारी छटनी ने मजदूरों को परेशान कर रखा है। इसके खिलाफ आज हम सभी एकजुट होकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं

ऐक्टू के सभी कार्यकर्ताओं ने LIC कर्मियों का साथ देते हुए हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए ऐक्टू कार्यकर्ताओ ने केंद्र की मोदी सरकार का पुतला भी फूंका। कार्यक्रम में एक्टू के कई अधिकारी, कार्यकर्ता और असंगठित – संगठित क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष कामगार शामिल थे।

https://hindbihar.com/बिहार-सरकार-द्वारा-निशुल/

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प |Police man & e-Riksha driver

img 20220429 wa0001

ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर टोटो रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए का हुआ !

भागलपुर :- शहर में पुलिस वाले और ई रिक्शा चालक में हुई झड़प का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

जिसमें वर्दी वाले पुलिस जवान के साथ ई रिक्शा चालक गुंडागर्दी करते हुए नजर आ रहा है, और ट्रैफिक जवान की कॉलर पकड़कर काफी समय तक उससे हाथापाई करता हुआ वीडियो में दिख रहा है।

पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प
पुलिस वाले और ई रिक्शा वाले में झड़प

मामला उल्टा पुल के डिक्शन मोड़ का मामला बताया जा रहा है। जहां ई रिक्शा चालक आरोप लगा रहा है कि उसे ट्रैफिक जवान ने लाठी से पीटा है। जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और ट्रैफिक जवान का कालर पकड़कर उसे पिटाई करने का प्रयास करने लगा। जिसको देखकर दूसरे जवान और आम लोगों के द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। जिसके बाद ई रिक्शा चालक वहां से निकल गया। वही ट्रैफिक पुलिस बार-बार ई रिक्शा चालक से पूछ रहा था कि बताओ मैंने तुम्हें कब मारा।

For Watching vedio Click the Link below :-

https://fb.watch/cH423qTJBg/